भूखंड नीलामी से युआईटी को 1 करोड़ 37 लाख की आय
नगर विकास प्रन्यास द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भुखण्ड नीलामी मे दुसरे दिन युआईटी को कुल 1 करोड़ 37 लाख 58 हजार 252 रूपये की आय प्राप्त हुई। गुरूवार को नीलामी के दौरान सबसे ऊँची बोली 1551 रूपये प्रति वर्ग फीट पर छुटी।
नगर विकास प्रन्यास द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भुखण्ड नीलामी मे दुसरे दिन युआईटी को कुल 1 करोड़ 37 लाख 58 हजार 252 रूपये की आय प्राप्त हुई। गुरूवार को नीलामी के दौरान सबसे ऊँची बोली 1551 रूपये प्रति वर्ग फीट पर छुटी।
युआईटी सचिव आर. पी. शर्मा ने बताया कि युआईटी तीन दिवसीय भुखण्ड नीलामी को लेकर युआईटी परिसर मे 8 आवसीय भुखण्डो की नीलामी रखी गई थी।
गुरूवार को भुखण्ड नीलामी मे भुवाणा स्थित श्याम नगर, बी ब्लाक के दो अवासीय भुखण्ड 1551-1551 एवं चित्रकुटनगर स्थित एक आवसीय भुखण्ड 1520 प्रति वर्ग फीट मे बोली छुटी। युआईटी द्वारा इन भुखण्डो की न्युनतम बोली 1400 रूपये प्रति वर्ग फीट रखी गई थी।
शुक्रवार को गोवर्धनविलास स्थित ट्रासर्पोनगर बी ब्लाक के 6 व्यावसायिक भुखण्डो की नीलामी होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal