geetanjali-udaipurtimes

अनियंत्रित होकर पलटी कार में आग लगने से मासूम बच्ची की मौत

राजसमंद के आमेट थाना सर्किल की घटना 
 | 

राजसमंद 1 जनवरी 2026। ज़िले के आमेट थाना सर्कल में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें 1 साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गई। आमेट की ओर से रेलमगरा जा रही अर्टिका कार राजपुरा मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, पलटने के बाद कार में अचानक आग लग गई। 

थानाधिकारी के अनुसार कार में 5 लोग सवार थे। कार में सवार विकास जैन (32) निवासी रेलमंगरा व उनकी पत्नी राजेश्वरी जैन  व उनकी 2 बेटियां गनिष्ठा उम्र 4 साल व प्रनीधी उम्र 1 साल व कार ड्राइवर कालू राम सवार थे। कार में सवार पति, पत्नी उनकी 4 वर्षीय पुत्री व कार ड्राइवर को राहगीरो ने जलती हुई कार से बाहर निकाला। 

देखते ही देखते कार में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे हादसे में एक साल की मासूम प्रनिधि जैन की जलने से दर्दनाक मौत हो गईं। वही कार भी पूरी तरह जल कर राख हो गईं।

सूचना मिलते ही आमेट थानाधिकारी पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुँचे जहां आमेट नगर पालिका की दमकल को मौके पर बुलाया गया दमकल ने एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, कार में सवार लोगो की हालत नाजुक बताई गई जिनका आमेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को राजसमंद आर के ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया। 

घायलों में राजेश्वरी जैन का एक पैर टूट गया वही विकास जैन की जबान पूरी तरह से कट गई। ड्राइवर व उनकी 4 वर्ष की बेटी सहित सभी की हालत नाजुक बताई गईं। सभी का राजसमंद के आर के अस्पताल में इलाज जारी है।

#RajsamandNews #AmetAccident #RajasthanNews #RoadAccident #CarFire #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #Railmagra #UdaipurDivision #RajasthanBreaking #ChildDeath #LocalNews

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal