स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 100 मॉर्डन बस शेल्टर बनेंगे


स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 100 मॉर्डन बस शेल्टर बनेंगे

बस शेल्टर के लिए देहलीगेट, शास्त्री सर्कल, अशोक नगर मेन रोड, एमजी कॉलेज रोड, सुखाड़िया सर्कल के पास, सहेलियों की बाड़ी रोड, संभागीय आयुक्त कार्यालय के पास, पहाड़ी बस स्टेंड, सूचना केंद्र के बाहर, गुरुगोविंद सिंह स्कूल के बाहर मेन रोड, शिक्षा भवन चौराहा, सुभाष चौराहा के पास, आयड़ पुलिया के पास, दुर्गा नर्सरी रोड, यूनिवर्सिटी रोड, ठोकर चौराहा के पास, मांझी की सराय के पास, आईटीआई रोड प्रतापनगर, बीएन कॉलेज रोड, फतहस्कूल रोड, पुराना टांगा स्टेंड सूरजपोल, सिटी रेलवे स्टेशन रोड, पारस तिराहा रोड, हाउ

 

स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 100 मॉर्डन बस शेल्टर बनेंगे

स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 100 मॉर्डन बस शेल्टर बनेंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्मार्ट सिटी कंपनी बोर्ड के सीईओ सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि 100 मॉर्डन बस शेल्टर बनाने पर करीब 813 लाख खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।

इसमें शहर के साथ ही आसपास के क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है। जिससे कि इन क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर सुविधा मिल सके। टेंडर प्रक्रिया अगले माह पूरी होगी और कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद काम पूरा करने 12 माह का समय दिया जाएगा।

यहां बनेंगे बस शेल्टर

बस शेल्टर के लिए देहलीगेट, शास्त्री सर्कल, अशोक नगर मेन रोड, एमजी कॉलेज रोड, सुखाड़िया सर्कल के पास, सहेलियों की बाड़ी रोड, संभागीय आयुक्त कार्यालय के पास, पहाड़ी बस स्टेंड, सूचना केंद्र के बाहर, गुरुगोविंद सिंह स्कूल के बाहर मेन रोड, शिक्षा भवन चौराहा, सुभाष चौराहा के पास, आयड़ पुलिया के पास, दुर्गा नर्सरी रोड, यूनिवर्सिटी रोड, ठोकर चौराहा के पास, मांझी की सराय के पास, आईटीआई रोड प्रतापनगर, बीएन कॉलेज रोड, फतहस्कूल रोड, पुराना टांगा स्टेंड सूरजपोल, सिटी रेलवे स्टेशन रोड, पारस तिराहा रोड, हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के पास, रोडवेज डिपो के सामने, डाइट कार्यालय के बाहर, सेक्टर 14, सामुदायिक भवन सेक्टर 14, बलीचा बाइपास जंक्शन, महावीर विद्या मंदिर के पास, रामसिंह की बाड़ी, रेती स्टेंड चौराहा, सवीना सब्जी मंडी के बाहर, अंबा माता घाटी तीतरड़ी, अंबेरी, सुखेर, भुवाणा बाइपास, आरटीओ ऑफिस के पास प्रतापनगर बाईपास, डबोक चौराहा, तुलसीदास जी की सराय, देबारी पावर हाउस गुडली मोड, उदयसागर रोड, देबारी रेलवे स्टेशन राेड, ट्रांसपोर्ट नगर प्रतापनगर, मादड़ी रोड नंबर 2, कलड़वास, फतहपुरा साईफन रोड, साईफन चौराहा, शोभागपुरा रोड, देवेंद्र धाम के पास भुवाणा, महासतियां रोड शिव मंदिर के पास आयड़।

Source: Dainik Bhaskar

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags