शत्-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प
उदयपुर शहर के बिल्कुल नजदिक बसी बेड़वास कच्ची बस्ती ग्राम पंचायत भौइयों की पंचोली के निवासियों ने अपने मत का महत्व समझते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एक दिसम्बर को अपनी बस्ती से शत्-प्रतिशत वोट डालने का संकल्प लिया। मौका था गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा आयोजित ‘‘मतदाता जागरूकता कार्यक्रम’’ जहां बस्ती के 300 से ज्यादा मतदाता पहचान पत्र धारकों ने हिस्सा लिया।
उदयपुर शहर के बिल्कुल नजदिक बसी बेड़वास कच्ची बस्ती ग्राम पंचायत भौइयों की पंचोली के निवासियों ने अपने मत का महत्व समझते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एक दिसम्बर को अपनी बस्ती से शत्-प्रतिशत वोट डालने का संकल्प लिया। मौका था गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा आयोजित ‘‘मतदाता जागरूकता कार्यक्रम’’ जहां बस्ती के 300 से ज्यादा मतदाता पहचान पत्र धारकों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के संयुक्त निदेशक शैलेन्द्र पण्ड्या ने सभी से मतदान अवश्य करने का आग्रह करते हुए सही प्रत्याक्षी को चुनने बात कही साथ ही पण्ड्या ने हाल ही में सम्मिलित हुए अंतिम विकल्प ‘नोटा’ से भी सभी को अवगत करवाया।
संस्थान द्वारा विभिन्न दूर दराज एवं पिछडी बस्तियों में इस प्रकार का कार्यक्रम कर आम जन में अपने मताधिकार के लिये जागरूक किया जा रहा है।
बस्ती के मौतबीर बाबुलाल मोगिया ने बस्ती के मध्य पहलीबार आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यदि इस प्रकार की जानकारी लोगों को नही मिली होती तो शायद जागरूकता के अभाव में यहां की महिलाएं मतदान कम संख्या में करती। स्थानीय निवासी ज्ञानसिंह सरदार ने बस्ती से शत-प्रतिषत मतदान करवाने हेतु सक्रिय युवाओं को जिम्मेदारी देने की बात कही।
कार्यक्रम में गायत्री सेवा संस्थान द्वारा संचालित बाल संरक्षण परियोजना की सहायक परियोजना समन्वयक वंदना दूबे ने बाल संरक्षण परियोजना की जानकारी देते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने एवं बालश्रम की हानियों की जानकारी दी।
गिर्वा ब्लॉक समन्वयक मोहम्मद जाहिद शेख, रमेशलाल चौधरी, मूलसिंह चौहान, ओम प्रकाष बंजारा, दिनेष मीणा सहित स्थानीय युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गो एवं बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal