100 साला जश्ने आला हज़रत – शाहबाज ए दकन का होगा खिताब


100 साला जश्ने आला हज़रत – शाहबाज ए दकन का होगा खिताब

जमाअत रजा ए मुस्तफा शाख-उदयपुर के तत्वावधान में सिलावटवाडी स्थित होटल मेवाड दर्शन के सामने रविवार 28 अक्टुबर 2018 को रात्रि बाद नमाज ए ईशा आला हजरत के 100वें उर्स के मौके पर जश्ने आला हजरत मनाया जाएगा।

 

100 साला जश्ने आला हज़रत – शाहबाज ए दकन का होगा खिताब

जमाअत रजा ए मुस्तफा शाख-उदयपुर के तत्वावधान में सिलावटवाडी स्थित होटल मेवाड दर्शन के सामने रविवार 28 अक्टुबर 2018 को रात्रि बाद नमाज ए ईशा आला हजरत के 100वें उर्स के मौके पर जश्ने आला हजरत मनाया जाएगा।

मोहसिन हैदर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जमाअत रजा ए मुस्तफा (जेआरएम) के तत्वावधान में जश्ने आला हजरत मनाया जा रहा हैं।जिसमें मुख्य वक्ता खलीफा ए मुफ्ती ए आजम शाहबाज ए दकन मुफ्ती मुजीब अली रजवी हैदराबाद व गुजरात से मौलाना सिब्तैन रजा तशरीफ लाएंगे। जो कि कार्यक्रम में आला हजरत इमाम अहमद रजा खां बरेलवी की जिंदगी और आपकी तालीमात के बारे में तकरीर करेंगे।

Download the UT App for more news and information

जश्न की सदारत खलीफा ए ताजुश्शरीअह मौलाना मुहम्मद हुसैन सा., हिमायत खलीफा ए शाहबाज ए दकन मौलाना मुसन्ना रजवी व कार्यक्रम का संचालन मौलाना अब्दुल माजिद रजवी करेंगे। उदयपुर केे मुकामी नातख्वां हजरात नातिया कलाम पेश करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub