उदयपुर संभाग में खुलेंगे 1000 अन्नपूर्णा भंण्डार


उदयपुर संभाग में खुलेंगे 1000 अन्नपूर्णा भंण्डार

अल्प आय वर्ग के परिवारों को उचित दर पर मिलेंगी रोजमर्रा की वस्तुएं

 
annapurna bhandar

उदयपुर 22 मई 2025 । अल्प आय वर्ग के परिवारों को रोजमर्रा की आवश्यकता का सामान उचित मूल्य पर दिलाने के साथ-साथ उचित मूल्य दुकान दारों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने, ग्राम स्तर तक उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध कराने एवं राजस्थान के उत्पादन कर्ताओं को ग्रामीण स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने की मंशा से राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा अनुसार अन्नपूर्णा भंण्डार योजना शुरू की जा रहीं है। 

योजना के तहत राज्य की 5000 राशन दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डार स्थापित होगें। इस क्रम में उदयपुर संभाग में कुल 1000 अन्नपूर्णा भंण्डार खोले जाएंगे। इसके प्रथम चरण में 250 राशन दुकानों पर यह सुविधा शुरू की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि अन्नपूर्णा भंडार पर कोई भी उपभोक्ता गुणवत्ता पूर्ण सामग्री खरीद सकेगा। इन भण्डारां पर 10 से अधिक रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें खाद्य तेल, दाले, आचार, गुड, बिस्किट, मसाले, साबुन, वॉशिगं पाउडर, माचिस आदि शामिल हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal