101 निःशक्त एवं निर्धन जोड़ो का निःशुल्क विवाह समारोह आरंभ


101 निःशक्त एवं निर्धन जोड़ो का निःशुल्क विवाह समारोह आरंभ

नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) के तत्वावधान में नई दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित जन्माष्टमी पार्क में शनिवार को दो दिवसीय 25 वॉं निर्धन एवं दिव्यांग(निःशक्त) युवक-युवतियों का निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह संस्थान संस्थापक पद््मश्री कैलाश ‘मानव’, सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल एवं संत समुदाय के सानिध्य में विनायक पूजा के साथ आरंभ हुआ। जिसमें 101 जोड़े रविवार प्रातः शुभ मूहर्त में एक दूजे के हमसफर बनेंगे।

The post

 

नई दिल्ली के पंजाबी बाग में सम्पन हुई हल्दी-मेहंदी की रस्म समाजसेवियों’’ को सेवा-रत्न अवार्ड

101 निःशक्त एवं निर्धन जोड़ो का निःशुल्क विवाह समारोह आरंभ नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) के तत्वावधान में नई दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित जन्माष्टमी पार्क में शनिवार को दो दिवसीय 25 वॉं निर्धन एवं दिव्यांग(निःशक्त) युवक-युवतियों का निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह संस्थान संस्थापक पद््मश्री कैलाश ‘मानव’, सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल एवं संत समुदाय के सानिध्य में विनायक पूजा के साथ आरंभ हुआ। जिसमें 101 जोड़े रविवार प्रातः शुभ मूहर्त में एक दूजे के हमसफर बनेंगे।

प्रातः 10ः15 बजे हल्दी एवं उसके बाद मेहंदी की रस्म सम्पन्न हुई। इसके पश्चात्् विवाह समारोह में भाग लेने आए देश-विदेश के अतिथियों का सम्मान किया गया एवं समाज सेवा कार्यों के लिए ‘सेवा-रत्न’ अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में गुजरात के कलाकारों ने भक्ति परक सांस्कृृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह के विशिष्ठ अतिथि श्रीमद्् भागवताचार्य श्री संजय कृृष्ण ‘सलिल’ महाराज, रमेश गोयल, श्रीमती प्रेम निजावन नई दिल्ली, के.सी. भटनागर कनाडा, लता बेन लन्दन थे।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने संत-समुदाय, अतिथियों व विवाह सूत्र में बंधने वाले जोड़ांे का स्वागत करते हुए संस्थान की स्थापना से अब तक की सेवा यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अब तक 2 लाख 65 हजार निःशक्तजन के निःशुल्क पोलियों करेक्शन ऑपरेशन और 1100 निःशक्तजन के विवाह करवाकर उनकी खुशहाल गृहस्थी सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने निःशक्त, निराश्रित, मूकबधिर, प्रज्ञाचक्षु व विमंदित बच्चो की शिक्षा के लिए किए गए प्रयासों की भी जानकारी दी।

संस्थान संस्थापक पद््मश्री कैलाश ‘मानव’ ने कहा कि संस्थान जो भी सेवाऐं दे रहा है, वह प्रभु की कृृपा और संवेदनशील सहयोगियों से ही संभव हो पा रहा हैं। मनुष्य जीवन तभी सार्थक है, जब हम औरों के दर्द को अपना लें। कार्यक्रम में संत रामकृृष्ण जी महाराज, सुनील जी कौशिक, मनीष भाई ओझा व साध्वी ऋचाश्री ने भी आशीर्वाद प्रदान किया। संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल, ट्रस्टी जगदीश आर्य, देवेन्द्र चौबीसा, ने भी सम्बोधित किया। संचालन महिम जैन ने किया।

101 निःशक्त एवं निर्धन जोड़ो का निःशुल्क विवाह समारोह आरंभ

उल्लेखनीय है कि समारोह पाण्डाल में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.एस. चुण्डावत उदयपुर का विशेष सम्मान किया गया, जिन्होंने अब तक 50 हजार निःशक्तजन की सर्जरी की हैं। दिल्ली और आसपास क्षेत्रों से आए निःशक्तजन की जॉच कर ऑपरेशन योग्य का चयन भी किया गया। निःशक्तों के लिए कैलीपर वर्कशॉप लगाई गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags