101 रामचरित मानस पारायण पाठ पूर्ण
रविवार रात्रि धनेतकलां गांव में रूद्रावतार विकास सेवा समिति के तत्वाधान मंे जारी पाठ के 101 पाठ पूर्ण हो गये। इस उपलक्ष में बालाजी महाराज को नवीन चौला धाराण कराया गया और पंच ऋतु फलों का भोग धराया गया तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया।
रविवार रात्रि धनेतकलां गांव में रूद्रावतार विकास सेवा समिति के तत्वाधान मंे जारी पाठ के 101 पाठ पूर्ण हो गये। इस उपलक्ष में बालाजी महाराज को नवीन चौला धाराण कराया गया और पंच ऋतु फलों का भोग धराया गया तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया।
जिसमें पण्डित दुर्गा शंकर, पं. उमेश भट्ट, देबु, उप सरपंच प्रकाशचन्द्र, गजराज, अंशुल, गोविन्द, पुष्कर, विशाल, अनिल, सुरेश ऑटो, दिनेश, रमेश भट्ट ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
अर्द्धरात्रि पश्चात् फल प्रसाद का वितरण किया गया। कैलाशचन्द्र पटवारी, भगवतीलाल सचिव, एडवोकेट देवेन्द्रकुमार जोशी, अध्यापक भारत जोशी जोशी, युवा व्यवसायी दीपक, राजेश शर्मा, बजरंग शर्मा, कालु तेली, कालु गुमटी, दिलखुश, सूर्यप्रकाश पोल, बालुलाल लोधा, सोनू, प्रहलाद, अर्जून, दीपक वैष्णव, दीपक भाणेज आदि उपस्थित रहे। मक्रर सक्रांति से प्रारम्भ हुए पाठ जल्द ही वैशाखी पूर्णिमा 4 मई को सम्पन्न होंगे। जिस हेतु तैयारिया जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal