101 यूनिट रक्तदान हुआ, राहगीरों व पर्यटकों ने भी किया रक्तदान


101 यूनिट रक्तदान हुआ, राहगीरों व पर्यटकों ने भी किया रक्तदान 

रक्तदान शिविर में हरियाणा से आये लोगो, राहगीरों व पर्यटकों सहित 101 लोगों ने रक्तदान कर दूसरों को जीवनदान देने का कार्य किया।
 
101 यूनिट रक्तदान हुआ, राहगीरों व पर्यटकों ने भी किया रक्तदान
डॉ. यशवंत कोठारी चेरीटेबल पब्लिक ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

उदयपुर। डॉ. यशवंत कोठारी चेरीटेबल पब्लिक ट्रस्ट की स्थानीय सूरजपोल बाहर स्थित ईकाई राजस्थान एग्रीकल्चर डिपो फाउंडेशन द्वारा इस मौसम में बीमारियों के बढ़ने से खून की त्वरित मांग को देखते हुवे ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा से आये लोगो, राहगीरों व पर्यटकों सहित 101 लोगों ने रक्तदान कर दूसरों को जीवनदान देने का कार्य किया।

ट्रस्ट के सचिव एवं शिविर संयोजक नितिन कोठारी ने बताया कि आज 30 ऐसे लोग थे जिन्होंने जीवन में पहली बार रक्तदान कर इसके महत्व को समझा। ट्रस्ट के ट्रस्टी विपिन कोठारी के अनुसार रक्तदान कार्यक्रम मे बडी संख्या मे कॉलेज के छात्रों तथा हिन्दू, मुस्लिम, जैन, सिख एवं अन्य समाजों के व्यक्तियों व महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।  

शिविर के परामर्शक अभय सिंघवी, डी.पी.धाकड़ एवं अरुण कोठारी ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को उपहार एवं अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया। जीवन में 60 बार से अधिक रक्त देने वाले रक्तदाताओं को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। 

शिविर के विशेष सहयोगी सुंदर देवी कोठारी चेरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी क्लब उदयपुर ओर मददगार हिंदुस्तानी,सीनियर सिटीजन सोसायटी थे।

डाॅ.यशवन्त कोठारी ने बताया कि शिविर में चित्तौड़गढ़ से भी रक्तदाता रक्तदान करने आये थे। इस अवसर पर एम बी हाॅस्पीटल के ब्लड बैंक की टीम के स्टाॅफ सहित 10 चिकित्सकों की टीम मौके पर मौजूद थी। 

शिविर में रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप कुमावत, सचिव संजय भटनागर, रमेश चौधरी, अम्बालाल बोहरा, पी.एल.पुजारी, नितिन कोठारी, ललित मिण्डा, कमल कर्णावट, मनमोहनराज सिंघवी, अभय सिंघवी, डाॅ. के.एल.कोठारी, रविन्द्रपालसिंह कप्पू, दिनेश चोर्डिया, इस्माईल शेख अशरफी, सुरेश बूला, सहित एस.एस.काॅलेज ऑफ़ इंजिनियरिंग व विश्ववैश्वरैया काॅलेज के छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम नितिन कोठारी व श्रेयांश कोठारी व संचालन डी.पी.धाकड़ थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub