निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 1016 रोगी लाभान्वित , 96 यूनिट रक्तदान


निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 1016 रोगी लाभान्वित , 96 यूनिट रक्तदान

अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा आज केशवनगर स्थित सन्त सुधा सागर साधु भवन आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में द्वितीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों के रिकाॅर्ड तोड़ 1016 रोगियों का जहाँ निःशुल्क उपचार के साथ-साथ दवाएं दी गई, वहीं संस्थान के 16 महिला सदस्यों सहित 96 युवा सदस्यों ने जरूरतमंदो के लिये सरल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

 

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 1016 रोगी लाभान्वित , 96 यूनिट रक्तदान

अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा आज केशवनगर स्थित सन्त सुधा सागर साधु भवन आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में द्वितीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों के रिकाॅर्ड तोड़ 1016 रोगियों का जहाँ निःशुल्क उपचार के साथ-साथ दवाएं दी गई, वहीं संस्थान के 16 महिला सदस्यों सहित 96 युवा सदस्यों ने जरूरतमंदो के लिये सरल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि नियमित दिनचर्या रखने से शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है। शरीर को स्वस्थ रखने के गुर बताते हुए कहा कि अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिये ताकि यूरिन के जरिये टाॅक्सीन बाहर निकल सकें।

संस्थान के परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि शिविर में अहमदाबाद एवं उदयपुर के चिकित्सकों मधुमेह रोग विशेषज्ञ डाॅ.रौनक शाह, नेफ्रोलोजिस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट फिजिशियन डाॅ. सिद्धार्थ मावानी, न्यूरोलोजिस्ट डाॅ. जितेन्द्रसिंह, नाक, कान, गला एवं एलर्जी विशेषज्ञ डाॅ. मनीष गोयल, चर्मरोग विशेषज्ञ डाॅ. शिवांग पटेल, जनरल फिजिशियन डाॅ. हर्षित जैन एवं उदयपुर से वरिष्ठ जनरल फिजिशियन एवं प्रिन्सीपल आरएनटी मेडिकल काॅलेज के मेडिकल काॅलेज के डाॅ. डी.पी. सिंह, अस्थिरोग विशेषज्ञ डाॅ. मुकेश हाथी (जैन), बालरोग विशेषज्ञ डाॅ. निशान्त डांगी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. आशा जैन, दंतरोग विशेषज्ञ डाॅ. पुनीत जैन ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देकर रोगियो को लाभान्वित किया।

Download the UT App for more news and information

इस अवसर पर सरल ब्लड बैंक के संस्थापक श्याम एस.सिंघवी ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में ताजगी एवं स्फूर्ति आती है। जैन ने बताया कि संसथान का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन नईदिल्ली में आयोजित किया जायेगा। शिविर में कटारिया, उद्धव पौद्दार सहित सभी चिकित्सकों का उपरना, माला, बेज, पगडी, शाॅल भगवान की फोटो फ्रेम स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट कर सम्मान पत्र के साथ अभिनन्दन किया गया।

संस्थान महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन एवं राजस्थान संरक्षक राजमल जैन ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ महारक्तदान शिविर में इस बार महिलाओं की भी अहम भूमिका रही।

प्रचार प्रसार मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक चेतन मुसलिया ने बताया कि शिविर में रोगियों की ब्लडप्रेशर, 388 रोगियों की डायबिटीज, बीएमआई, ईसीजी, थायराईड के तहत 104 रोगियों की टीएसएच, 83 की सीबीसी की निःशुल्क जांच की गई। शिविर को सफल बनाने मे चिकित्सा संयोजक ऋषभ डवारा एवं रक्तदान शिविर संयोजक हितेश भादावत एवं रोगियों के पंजीयन कार्य में जम्बू दलावत, संजय जेतावत, मुकेश सिंघवी, कल्पेश वालावत, रितेष सुरावत, अरूण लुणदिया, राजेश हाती, रौनक पदारथ, हर्ष जैन, जिनेन्द्र वाणावत, ऋषभ रत्नावत, अनिल लुणदिया एवं महिला सदस्यों में श्रीमती रचना कोठारी एवं जया जेतावत का सहयोग सराहनीय रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal