भूपाल नोबल्स का 104वां स्थापना दिवस 2 जनवरी को
उदयपुर 1 जनवरी 2026। विद्या प्रचारिणी सभा भूपाल नोबल्स संस्थान उदयपुर का 104वां स्थापना दिवस आगामी 2 जनवरी, 2026 को प्रातः 11 बजे महाराणा प्रताप खेल मैदान पर 10 हजार से अधिक विद्यार्थी एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजुदगी में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा जिसकी तैयारियों जोरशोर से चल रही है। मैदान पर विशाल पांडाल बनाया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया है।
कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने संस्थान के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि 1923 में स्थापित इस संस्थान ने अपने 103 वर्ष के कार्यकाल में कई कीर्तिमान स्थापित किये है। यहॉ के विद्यार्थियों ने शिक्षा, चिकित्सा, राजनीति एवं आर्मी में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाए दी।
प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समारोह में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ उपस्थित रहेगी। विशिष्ठ अतिथि उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, चितौडगढ़ सांसद सी.पी. जोशी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, समाजसेवी एवं राजीतिज्ञ अनिल सिंह होंगे जबकि अध्यक्षता प्रधान संरक्षक एवं अध्यक्ष श्रीजी हुजूर महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ करेंगे।
अतिथियों का मेवाडी परम्परा के अनुसार भव्य स्वागत किया जायेगा। सबसे पहले राजनाथ सिंह भूपाल सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करेंगे उसके बाद एनसीसी केडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। संस्थान को उंचाईयों पर पहुंचाने में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले एवं खेल जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सदस्यों का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2026 से सम्मानित किया जायेगा।
प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह से पूर्व प्रातः 08 बजे देश में अमन शांति के लिए हवन पुजन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य भाग लेंगे। प्रातः 09 बजे ओल्ड बोएज एसोसिएशन की ओर से विशाल चिकित्सा शिविर एवं ब्लड डोनेशन का आयोजन किया जायेगा।
यहॉ से होगा प्रवेश
संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह ताणा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से समारोह में आमजन का प्रवेश सेवाश्रम स्थित इनडोर स्टेडियम से वह बीएन संस्थान के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मुख्य मार्ग से होगा। अपने वाहन भी वही पार्क कर सकेंगे।
भूपाल नोबल्स विवि का दूसरा दीक्षांत समारोह 07 जनवरी को रजिस्ट्रार डॉ. एन.एन. सिंह ने बताया कि भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 7 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के राज्यपाल माननीय हरिभाऊ किसनराव बागड़े शिरकत करेंगे। समारोह में 99 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में 47 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जाने के साथ ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर की 2025 डिग्री जारी की जायेगी।
वित्त सचिव शक्ति सिंह कारोही ने बताया कि आगामी 3 से 6 फरवरी भूपाल नोबल्स खेल मैदान पर वेस्ट जॉन बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें एक हजार से अधिक खिलाडी, कोच, मैनेजर भाग लेंगे।
#BhupalNobles #BhupalNoblesUdaipur #UdaipurNews #UdaipurEducation #RajasthanNews #RajnathSingh #UdaipurEvents #RajasthanEducation #BhupalNoblesUniversity #UdaipurTimes #UdaipurTimesOfficial #UdaipurTimesNews
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
