1061 रोगियों की हुई जांच, 175 के होंगे ऑपरेशन
लायन्स क्लब हिरण मगरी, लायन्स हिरणमगरी चेरिटेबल ट्रस्ट, चितरंजन मोबाईल सर्जिकल यूनिट, आर.एन.टी.मेडिकल कॉलेज एवं अलख नयन मंदिर के साझे में ऋषभदेव स्थित गुरूकुल ग्राउण्ड में आयोजित किये जा रहो सात दिवसीय नि:शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर में रोगियों की भीड़ रही।
लायन्स क्लब हिरण मगरी, लायन्स हिरणमगरी चेरिटेबल ट्रस्ट, चितरंजन मोबाईल सर्जिकल यूनिट, आर.एन.टी.मेडिकल कॉलेज एवं अलख नयन मंदिर के साझे में ऋषभदेव स्थित गुरूकुल ग्राउण्ड में आयोजित किये जा रहो सात दिवसीय नि:शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर में रोगियों की भीड़ रही।
शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 1061 रोगियों की जांच की, जिसमें से 175 रोगियों का विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन हेतु चयन किया गया।
क्लब अध्यक्ष मंजू शर्मा ने बताया कि आंखों के अतिरिक्त शिविर में बनाये गये गये विशेष प्रकार के ऑपरेशन थियेटर में हर्निया, एपेन्डिक्स, मस्सा, भगन्दर, पथरी, गांठे, महिलाओं के लिए डी एण्ड सी,बच्चेदानी व अन्य प्रकार की बीमारियों के 45 ऑपरेशन शल्य चिकित्सकोंद्वारा तथा शेष मोतियाङ्क्षबद, कालापानी के 130 नि:शुल्क ऑपरेशन अलख नयन मंदिर में किये जाऐंगे। इसमें से अब तक 80 रोगियों के ऑपरेशन किये जा चुके है।
क्लब सचिव इन्दिरा कोठारी ने बताया कि शिविर में खून,पेशाब, वीर्य एवं अन्य प्रकार की जांचे भी नि:शुल्क की गई। लायन्स चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन अरविन्द शर्मा ने बताया कि शिविर में रोगियों की एक्सरे एंव इसीजी की जंाचे भी नि:शुल्क करने के साथ ही चिकित्सकों द्वारा रोगियोंं को मधुमेह, रक्तचाप, मोटापा, नि:संतानता हेतु नि:शुल्क सलाह एवं उचित ईलाज की जानकारी दी गई।
चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रकाश लोढ़ा ने बताया कि बहिरंग रोगियों की जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में ऑपरेशन के लिए भर्ती रोगियों को दवा, बिस्तर एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। शिविर में चिकित्सकों सलाह पर उन्हीं रोगियों को भर्ती किया जाएगा जिनका शिविर में ऑपरेशन संभव है। नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के बाद धूप के चश्में नि:शुल्क प्रदान किये जाऐंगे।
शिविर में लायन्स क्लब ऋषभदेव कें अलावा सीएमएचओ डॉ.संजीव टांक, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह,चितरंजन भ्रमणशील इकाई के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र सामर के अलावा डॉ.अनुराग तलेसरा, डॉ. अंजली अग्रवाल,डॉ. संगीता जैन, डॉ. एम.एल.सेन सहित अनंक चिकित्सकों का सहयोग रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal