बंद पडी 108 एम्बुलेंस सेवा एक सप्ताह में शुरू होगी
जिला कलक्टर आशुतोष पेढनेकर ने 15 अगस्त से जिलेभर में शुरु हो रही नि:शुल्क जांच योजना को लेकर आज चिकित्साधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बंद पडी 108 एम्बुलेंस सेवा को एक सप्ताह में शुरू करने और जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रिक्त पड़े पदों पर 17 चिकित्सकों को स्थानान्तरित करने के निर्देश भी दिये हैं।
जिला कलक्टर आशुतोष पेढनेकर ने 15 अगस्त से जिलेभर में शुरु हो रही नि:शुल्क जांच योजना को लेकर आज चिकित्साधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बंद पडी 108 एम्बुलेंस सेवा को एक सप्ताह में शुरू करने और जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रिक्त पड़े पदों पर 17 चिकित्सकों को स्थानान्तरित करने के निर्देश भी दिये हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार को नि:शुल्क जांच योजना के तीसरे चरण में 15 अगस्त से सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क जांचें शुरु हो रही है। उन्होंने बताया कि जिन केन्द्रों पर चिकित्सकों की कमी है ऐसे केन्द्रों पर अन्य चिकित्सकों को लगाने एवं आयुष चिकित्सकों की सेवाएं लेने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पूर्व सभी भवन तैयार हो जाएं एवं उनमें सभी उपकरण, दवाइयां व स्टाफ भी तैनात रहें।
अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश
जिला कलक्टर ने जांच योजना को प्रभावी बनाने के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं डिस्पेंसरियों का आवश्यक रूप से निरीक्षण करें।
चिकित्सा टीम कोटडा जाएगी
जिले की कोटडा ब्लॉक के जुडा में मौसमी बीमारी एवं मलेरिया के पीएफ रोगी पाये जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि वे शुक्रवार को वहां जाकर तत्काल लोगों को राहत प्रदान करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal