मेंटेनेंस के चलते 108 एम्बुलेंस की सेवाएँ ठप
आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 की सेवाएं इन दिनो ठप पडी हुई है, जिससे आपताकालीन स्थितियों में रोगियों को बडी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सरकार के द्वारा इस योजना को गंभीर रोगियों के लिये जल्द मदद पहुंचाने के लिये प्रारम्भ किया गया था।
आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 की सेवाएं इन दिनो ठप पडी हुई है, जिससे आपताकालीन स्थितियों में रोगियों को बडी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सरकार के द्वारा इस योजना को गंभीर रोगियों के लिये जल्द मदद पहुंचाने के लिये प्रारम्भ किया गया था।
108एम्बुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि विभाग द्वारा पूर्व मे एम्बुलेंस चलाने का जिम्मा चिकित्सा हेल्थ केयर को दिया गया था, जिसका 6 मई को ठेका खत्म हो गया था। बाद कुछ समय के लिये एनआरएचएम प्रोजेक्ट के तहत गाडियों का संचालन किया था।
6 जुन से विभाग द्वारा जी.वी.के. एम.आर आई कम्पनी को एम्बुलेंस संचालन का काम ठेके पर दिया गया है। इसी को लेकर सभी गाडियों को कम्पनी के द्वारा भेजा गया है। गाडियो को सर्विसिंग पर जाने से रोगियों को बडी परेशानी हो रही है।
जिले मे वर्तमान मे बडंगाव, झाडोल, सराडा, गोगुन्दा सहित कुल 5 गाडियों का संचालन हो रहा है। उदयपुर शहर में भी फतहपुरा चोकी, देहलीगेट कन्ट्रोल रूम, प्रतानगर थाना, बडगाव, हिरणमगरी थाना मे एम्बुलेंस सेवाएं देती है।
कर्मचारियो का कहना है कि एनआरएचएम प्रोजेक्ट के तहत सभी कर्मचारियो ने दो माह तक कार्य किया था, जिसका वेतन अब तक बकाया है। जिले के 125 से अधिक कर्मचारियो के वेतन बाकी है। जिले मे अभी 108 एम्बुलेंस सेवा के लिये कुल 24 और शहर मे 5 गाडियां का संचालन होता है।
देवेन्द्र गोस्वामी, प्रभारी, जी.वी.के. एम.आर आई कम्पनी के अनुसार, विभाग से कम्पनी ने ठेके पर संचालन के लिये लिया गया है, सभी गाडियो की हालात खराब है और चलने लायक स्थिति में नही है। कम्पनी द्वारा सभी गाडियों को रिपेयरिंग व सर्विसिंग के लिये भेजा गया है। जो गाडिया सविर्सिग कर हेंड ओवर की जा रही जा रही उसको संचालन के लिये लगाया जा रहा है। बकाया वेतन का भुगतान सीएमएचओ के द्वारा ही किया जायेगा।
बैठक मे व्यस्त होने के कारण के कारण सीएमएचओ आर.एन. बैरवा से बात नहीं हो पाई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal