11 दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर प्रारम्भ


11 दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर प्रारम्भ

श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर 30 मई से देवेन्द्र धाम में प्रारम्भ हुआ। शिविर में 100 बालक-बालिकाओं ने पंजीकरण कराया महामंत्री ममता रांका ने बताया कि इसके अलावा 10 दिवसीय शिविर के दौरान कार्यशालायें, भजन, गीत, स्वास्थ्य जांच पर वार्ताएं आयोजित की जायेगी। शिविर में 7 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के जैन बालक-बालिकाएं भाग ले रहे है।

 
11 दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर प्रारम्भ

श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर 30 मई से देवेन्द्र धाम में प्रारम्भ हुआ। शिविर में 100 बालक-बालिकाओं ने पंजीकरण कराया।

संस्थान अध्यक्ष डाॅ. सुधा भण्डारी ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ प्रार्थना, नवकार मंत्र एवं ध्यान से हुआ। आज प्रथम दिन राजकुमार मेनारिया ने कूडो का प्रशिक्षण दे कर स्वयं रक्षाम तकनीक का गहन प्रशिक्षण दिया। शीतल जोशी ने डांस, विजयलक्ष्मी सामर, रेखा चित्तौड़ा, चिन्मय चित्तौड़ा ने पेन्टिंग, राजकुमारी पोरवाल व नीतू ने सामयिक सूत्र, प्रतिक्रमण, भक्तामर, कहानिंया, लेख, धार्मिक खेल, नाटक, रंगोली, पेपर क्राफ्ट, एम्ब्रोईडरी, ज्वैलरी, ड्राईंग, आईसक्रीम, स्टीक फ्लावर पाॅट, गोटावर्क अन्य अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुंए बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

महामंत्री ममता रांका ने बताया कि इसके अलावा 10 दिवसीय शिविर के दौरान कार्यशालायें, भजन, गीत, स्वास्थ्य जांच पर वार्ताएं आयोजित की जायेगी। शिविर में 7 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के जैन बालक-बालिकाएं भाग ले रहे है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal