11 फीट लम्बा अजगर पकड़ा
देवाली सागर वाटिका के पास 11 फ़ीट लम्बा अजगर आ जाने से लोगो मे वहा के लोगो मे दशहत सा माहौल हो गया तब वहा से लोगो ने वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर रेस्क्यू किंग पदम सिंह राठौर को कॉल किया रेस्क्यू टीम से प्रवीण सिंह, मर्दुल वैभव, अरविंद सिंह, गजेंद्र वैष्णव, महेंद्र , हर्षवर्धन सिंह मोके पर पहुचे और अजगर को पकड़ कर वन विभाग की मौजूदगी में जंगल मे छोड़ दिया।
देवाली सागर वाटिका के पास 11 फ़ीट लम्बा अजगर आ जाने से लोगो मे वहा के लोगो मे दशहत सा माहौल हो गया तब वहा से लोगो ने वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर रेस्क्यू किंग पदम सिंह राठौर को कॉल किया रेस्क्यू टीम से प्रवीण सिंह, मर्दुल वैभव, अरविंद सिंह, गजेंद्र वैष्णव, महेंद्र , हर्षवर्धन सिंह मोके पर पहुचे और अजगर को पकड़ कर वन विभाग की मौजूदगी में जंगल मे छोड़ दिया। वही सहेलियों की बाड़ी में अजगर आने की सूचना मिली जिस पर वहा जाकर देखा तो 10 फ़ीट का अजगर बेठा हुवा था उसने शायद कुत्ते को निगल रखा था अपना भोजन वो वापस उगल न दे इसलिए सावधानी पूर्वक उसको पकड़ कर सुरक्षित छोड़ दिया गया।
रेस्क्यू किंग पदम सिंह राठौर ने बताया कि अजगर अक्सर शिकार की तलाश में आबादी में आ जाता है ,खेतो में ये सियार्,खरगोश,और पक्षियों का शिकार बनाता है जो फसल को नुकसान पहुचाते है इसलिए ये किसानो के मित्र होते है। वही दिन भर सोसाइटी के टीम मेंबर उदयपुर शहर और आसपास के गाँवो में साँपो को बचाने में लगे हुवे है दिन भर में रोजाना 12 से 15 कॉल सापो की आ रही है ये सब लोगो मे आई जागरूकता का ही परिणाम है लोग अब साँपो को मारते नही है।
इस तरह से कोई भी वन्यजीव आबादी में आ जाये तो आप उसे पकड़ने या मारने की कोशिश नही करे वो अपनी प्रतिरक्षा में आपको नुकसान पहुचा सकता है आप तुरंत हमारी हेल्पलाइन 9414234826,9829597722 पर कॉल कर के मदद ले सकते है
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal