11 इडियट्स ने किया साया क्रिकेट स्पर्धा पर कब्जा
सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज के यूथ एसोसिएषन साया द्वारा आयोजित 'साया खेल महोत्सव-सिजन 5' में क्रिकेट में 11 इडियट्स कि टिम ने औदिच्य रायल्स कि टिम को एक रोमांचक मैच में 2 रन से हरा कर खिताब पर दूसरी बार कब्जा किया।
सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज के यूथ एसोसिएषन साया द्वारा आयोजित ‘साया खेल महोत्सव-सिजन 5’ में क्रिकेट में 11 इडियट्स कि टिम ने औदिच्य रायल्स कि टिम को एक रोमांचक मैच में 2 रन से हरा कर खिताब पर दूसरी बार कब्जा किया।
साया खेल संयोजक राहुल व्यास ने बताया कि महोत्सव के मुख्य आकर्षक क्रिकेट मैच के फाइनल में 11 इडियट्स के कप्तान राकेश व्यास ने टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरो में 91 रन बनाये जिसमें 11 इडियट्स कि तरफ से कपिल मेहता ने 27, रोनक मेहता ने 22 रन बनाये औदिच्य रायल्स कि तरफ से मृणाल त्रिवेदी ने दो विकेट हासिल किये जवाब में औदिच्य रायल्स कि टिम निर्धारित ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना सकी औदिच्य रायल्स कि ओर से मुणाल त्रिवेदी ने 29 श्रेय रावल ने 27 व आयुष दीक्षित ने 24 रनो का योगदान दिया 11 इडियट्स कि ओर से प्रियांष व्यास ने 3 और पराग मेहता ने 2 विकेट लिये।
फाइनल का मैन ऑफ द मैच क्रिकेट स्पर्द्धा के मैन ऑफ द सीरिज का खिताब और साया के समास्त 5 सीजन में बेस्ट क्रिकेट खिलाडी का पुरस्कार 11 इडियट्स के रोनक मेहता को प्रदान किया गया।
क्रिकेट में फेयर प्ले का अवार्ड रिद्धी सिद्धी क्लब के कप्तान राकेश शर्मा को व साया कमाल कैच का पुरस्कार 11 इडियट्स के रोनक मेहता को प्रदान किया गया। क्रिकेट में विजेता टिम को 5001/- रू, ट्रॅाफी व उपविजेता को 3501/- व समस्त विजेता क्रिकेट खिलाडि़यो को पुरस्कार साया संरक्षक मण्डल के कमलेश शर्मा, हरिश शर्मा , राकेश शर्मा व व उपविजेता क्रिकेट खिलाडि़यो को वैद्य श्याम सुन्दर व्यास द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।
अन्य स्पद्धाओ में 3 से 5 वर्ष के बच्चे कि दौड़ में प्रथम द्रोण पण्ड़्या, 5-7 वर्ष के लड़को के वर्ग मे प्रथम हर्षल औदिच्य द्वितीय हार्दिक दवे में लड़कियो में प्रथम वैशाली मिश्रा व द्वितीय खुशी दीक्षीत रही , 7-10 वर्ष लड़को के वर्ग में प्रथम दक्ष पण्ड्या व द्वितीय देव व्यास रहे वही लड़कियो के वर्ग में प्रथम रिद्धिमा शर्मा व द्वितीय गीतीका जानी रही।
लेमन एण्ड स्पून महीला वर्ग की रेंस में प्रथ्म महक मेहता द्वितीय मानसी दवे रही वही शादीशुदा वर्ग कि 3 टांग कि दौड में प्रथम स्थान प्रतीक व्यास -शितल व्यास जबकी द्वितीय स्थान पर दो जोडे़ निखिल व्यास-परिधि व्यास और नविन दवे -रेशू दवे रहे।
समाज में वरिष्ठ जन कि चेयर रेस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान देवकी नन्दन व्यास व द्वितीय लोकेश द्विवेदी रहे वही महिला वर्ग में प्रथम श्रीमती सुधा शर्मा व द्वितीय श्रीमती मनोरमा मेहता रही।
कार्यक्रम के दौरान साया आयोजन समिती द्वारा उदयपुर नगर निगम में समाज के लोकेश द्विवेदी (मंजी भाइसाहब) को उपमहापौर बनने पर संरक्षक वैद्य श्याम सुन्दर व्यास द्वारा मेवाड़ी पगडी पहना कर व शाल व उपन्ना औड़ा कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष जमनाशंकर दवे ने की व संचालन राहुल व्यास ने किया व धन्यवाद देवर्षी व्यास ने अर्पित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal