व्यावसायिक सेवा सम्मान से 11 जनें सम्मानित


व्यावसायिक सेवा सम्मान से 11 जनें सम्मानित

रोटरी क्लब मींरा ने शहर के विभिन्न सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शहर की चयनित 11 प्रतिभाओं को आज फिल्ड क्लब में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया।  रोटरी क्लब उदयपुर ने आलोक स्कूल संस्थान के सेवा प्रकोष्ठ एवं इन्टरेक्ट क्लब आलोक के साथ मिलकर स्पन्दन कार्यक्रम के तहत आज निकटवर्ती गांव नया गुड़ा के राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय के 100 स्कूली विद्यार्थियों को कम्बलें प्रदान की। रोटरी क्लब उदय व संजीवनी काॅलेज आॅफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में लवकुश स्टेडियम में स्पोर्ट्स फेस्टिवल आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने किया।

 
व्यावसायिक सेवा सम्मान से 11 जनें सम्मानित रोटरी क्लब मींरा ने शहर के विभिन्न सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शहर की चयनित 11 प्रतिभाओं को आज फिल्ड क्लब में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया।  क्लब अध्यक्ष डाॅ. ममता धुपिया ने बताया कि केटरिंग व्यवसाय से दीपक औदिच्य, गारमेन्ट कारोबार से सोनी मंगोनिया, सब्जी विक्रेता मंजू भोई, हाउस मेड हेमा गमेती, पुलिस से महिला काॅन्स्टेबल श्रीमती आनन्द कुंवर झाला, टिफिन सप्लाई कारेाबार से विद्या शर्मा, शिक्षा से श्रीमती वीना राठौड़, ग्राफिक डिजाईनिंग पंकज मेनारिया, नर्सिंग से नयना डूंगरवाल, टेलरिंग से मदनलाल सालवी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्वाध्यक्ष पुष्पा कोठारी, डाॅ. सीमांसिह, डाॅ. स्वीटी छाबड़ा, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, पूनम लाडिया, मोनिका सिंघटवाडिया सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी। रोटरी उदयपुर ने आलोक स्कूल के साथ 100 बच्चों को दी कम्बलें व्यावसायिक सेवा सम्मान से 11 जनें सम्मानित रोटरी क्लब उदयपुर ने आलोक स्कूल संस्थान के सेवा प्रकोष्ठ एवं इन्टरेक्ट क्लब आलोक के साथ मिलकर स्पन्दन कार्यक्रम के तहत आज निकटवर्ती गांव नया गुड़ा के राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय के 100 स्कूली विद्यार्थियों को कम्बलें प्रदान की। क्लब डाॅ.नरेन्द्र कुमार धींग ने बताया कि क्लब ने आलोक संस्थान के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमावत के साथ मिलकर क्षेत्र के निर्धन बच्चों को कम्बलें वितरीत की ताकि सर्दी से राहत पा सकें। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि आलोक स्कूल ने हमेशा से ही शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा क्षेत्र में निर्धन एवं असहाय बच्चों के उत्थान का ध्यान रखा है और उसी श्रृंखला में स्पन्दन कार्यक्रम के तहत आज बच्चों को कम्बलें प्रदान की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष निर्वाचित ओ.पी.सहलोत सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। रोटरी क्लब उदय द्वारा स्पोर्ट्स फेस्टिवल आयोजित व्यावसायिक सेवा सम्मान से 11 जनें सम्मानित

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags