सरकारी सेवा में गये 11 कार्यकर्ताओं हुआ सम्मान
स्तरीय शिक्षा, बेहतर मानव संसाधन, उत्कृष्टता एवं कार्यकर्ताओं की कुशलता से ही विद्यापीठ प्रगति एवं उन्नयन के मार्ग पर है। आज शिक्षा क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा एक बडी चुनौती है और वे ही शिक्षा संस्थान आगे बढ़ सकते है जो छात्र हित एवं स्तरीय विभाग तथा टीम भावना से संयुक्त हो कर कार्य करते है।
स्तरीय शिक्षा, बेहतर मानव संसाधन, उत्कृष्टता एवं कार्यकर्ताओं की कुशलता से ही विद्यापीठ प्रगति एवं उन्नयन के मार्ग पर है। आज शिक्षा क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा एक बडी चुनौती है और वे ही शिक्षा संस्थान आगे बढ़ सकते है जो छात्र हित एवं स्तरीय विभाग तथा टीम भावना से संयुक्त हो कर कार्य करते है।
उक्त विचार शनिवार को राजस्थान विद्यापीठ एवं कुल कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह व सम्मान समारोह प्रतापनगर स्थित कम्प्युटर साईंस एण्ड इन्फोरमेषन टेक्नोलॉजी के सभागार में कुलाधिपति प्रो. भवानीशंकर गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में कहे।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि हमें अपने कार्यों का मूल्याकंन करना चाहिए। विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षिक उत्थान, छात्र हित तथा कार्यकर्ता हित, सामाजिक तथा शैक्षणिक चेतना की कई योजनाएं बनाई है। साथ ही कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे सत्य, अहिंसा एवं विवक का साथ दे जिस तरह गांधी जी ने हमेशा सत्य अहिंसा एवं विवेक का समर्थन किया।
विशिष्ठ अतिथि कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, समाजसेवी उदयलाल डांगी, समाजसेवी के.के. शर्मा, महामंत्री आशीष एस. नन्दवाना, पूर्व अध्यक्ष सुभाष बोहरा, देवकिशन मेनारिया, रियाज हुसैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह का संचालन रियाज हुसैन ने किया। धन्यवाद अध्यक्ष प्रकाश धाकड ने ज्ञापित किया। इस अवसर कुलाधिपति एवं कुलपति ने नवनिर्वाचित 28 सदस्यीय कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिेलाई। समारोह में विद्यापीठ के समस्त विभागाध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal