10 वर्षो की सेवा से सम्मानित हुए 110 चिकित्सक एवं कर्मचारी


10 वर्षो की सेवा से सम्मानित हुए 110 चिकित्सक एवं कर्मचारी

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर में 70 वां गणतंत्र दिवस का अत्यंत भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के चैयरपर्सन जेपी अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी ट्रस्ट की फाउण्डर ट्रस्टी गीता देवी अग्रवाल एवं गीतांजली के वाईस चांसलर डाॅ आर के नाहर सहित गीतांजली के एक्जूक्यूटीव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, गीतांजली मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ. प्रो. एफ एस मेहता, सीईओ प्रतीम तंबोली ने तिरंगा फहराया।

 

10 वर्षो की सेवा से सम्मानित हुए 110 चिकित्सक एवं कर्मचारी

गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर में 70 वां गणतंत्र दिवस का अत्यंत भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के चैयरपर्सन जेपी अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी ट्रस्ट की फाउण्डर ट्रस्टी गीता देवी अग्रवाल एवं गीतांजली के वाईस चांसलर डाॅ आर के नाहर सहित गीतांजली के एक्जूक्यूटीव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, गीतांजली मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ. प्रो. एफ एस मेहता, सीईओ प्रतीम तंबोली ने तिरंगा फहराया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेपी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि गीता देवी अग्रवाल, वाईस चांसलर डाॅ आरके नाहर, एक्जुक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, डीन डाॅ. एफएस मेहता एवं सीईओ प्रतीम तंबोली ने गीतांजली में कार्यरत 110 चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को उनकी निरंतर एवं निश्ठावान 10 वर्षो की समर्पित सेवा के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के सभी काॅलेजों द्वारा परेड प्रस्तुत की और मेडिकल, फिजियोथेरेपी, नर्सिंग एवं फार्मेसी के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा जीवन्त प्रस्तुतियां दी।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गीतांजली को इन 12 वर्षों में इस मुकाम तक पहुंचाने में जिन्होंने अपने कठोर परिश्रम एवं कर्मठता का परिचय दिया है और वे आरम्भ से ही सतत रूप से अपनी उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते रहें हैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि वे न केवल 25 वर्ष अपितु 50 वर्ष और उसके बाद भी सम्मान प्राप्त करते रहें। इसके साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि गीतांजली चिकित्सा सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से जनता की सेवा कर देश में उच्च स्थान प्राप्त करे ऐसे प्रयास करेगा। विशिष्ट अतिथि डाॅ आरके नाहर ने गणतंत्र की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन राजीव पण्ड्या एवं उदिचि कटारा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal