हादसे को न्योता देती 1100 वोल्ट की डिप्पी
प्रशासन के दावों को माना जाये तो हमारा शहर सबसे सुंदर और बिलकुल व्यवस्थित है। परन्तु दूसरी ओर शहर
प्रशासन के दावों को माना जाये तो हमारा शहर सबसे सुंदर और बिलकुल व्यवस्थित है। परन्तु दूसरी ओर शहर के सबसे व्यस्त चेटक चौराहे पर कुछ दुकानदार और राहगीरों की सुने तो प्रशासन का गेर जिम्मेदाराना चेहरा सामने आता है।
चेटक चोराहे पर गाँघी ग्राउंड से सटी दुकानों के सामने बिजली विभाग की 1100 वोल्ट की डिप्पी के ढक्कन लगभग एक महीने पहले चोरी हो गए थे, भीडभाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण यहां किसी भी हादसे को टालने के लिए दुकानदारो ने सम्बन्धित विभाग को सुचना भी दी परन्तु महीने भर से कोई कार्यवाही नहीं हुई है । हर रोज़ इस डिप्पी के आस-पास सब्ज़ियों के थैले ललग जाता है, तथा जगह के अभाव में लोग डिप्पी के बुल्कुल करीब खड़े हो जाते है, अगर कोई भी व्यक्ति गलती से इसकी चपेट में आगया तो जनहानि होने की आशंका है ।
डिप्पी के पास दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति गिरधारी लाल कटारिया का कहना कि दिन के समय तो लोगो को चेतावनी देते रहते है, परन्तु रात में कोई ध्यान रखने वाला नही है, और सामने ही शराब की दुकान होने से कुछ नशेडी इसी तरफ आकर बैठते है, यह खुल्ली पड़ी डिप्पी से बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। कटारिया ने बताया कि उन्होंने कई बार विभाग को अवगत कराया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal