11जी कीट इन्टरनेशनल चेस फेस्टिवल ग्रैंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता

11जी कीट इन्टरनेशनल चेस फेस्टिवल ग्रैंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता

इन्टरनेशनल शतरंज हाॅल, कलिंगा विश्वविद्यालय में आॅल उडीसा शतरंज संघ की मेजबानी में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तत्वावधान में सम्पन्न हुई ग्यारवी कीट चेस फेस्टिवल गे्रंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता मे चेस इन लेकसिटी के सचिव व सेन्ट एन्थोनिज स्कूल के शिक्षक फीडे आर्बिटर व नेशनल इन्स्ट्रक्टर विकास साहु को निर्णायक की भुमिका मे कार्य किया।

 
11जी कीट इन्टरनेशनल चेस फेस्टिवल ग्रैंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता

इन्टरनेशनल शतरंज हाॅल, कलिंगा विश्वविद्यालय में आॅल उडीसा शतरंज संघ की मेजबानी में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तत्वावधान में सम्पन्न हुई ग्यारवी कीट चेस फेस्टिवल गे्रंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता मे चेस इन लेकसिटी के सचिव व सेन्ट एन्थोनिज स्कूल के शिक्षक फीडे आर्बिटर व नेशनल इन्स्ट्रक्टर विकास साहु को निर्णायक की भुमिका मे कार्य किया।

अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रशिक्षक व सचिव विकास साहू ने 25 मई से 1 जून तक आयोजित इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में कार्य किया। इस प्रतियोगिता में 13 देश के कुल 293 खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया। जिसमें 19 ग्रेंड मास्टर, 1 वुमेन ग्रेंड मास्टर, 23 अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर, 1 वुमेन अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर, 6 फीड़े मास्टर, 8 वुमेन फीड़े मास्टर, 9 केंडिडेट मास्टर, 4 वुमेन केंडिडेट मास्टर सहित कुल 71 टाईटल खिलाड़ियो ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

समर शतरंज प्रतियोगिता 9 जून से, 21,000 रूपये की ईनामी राशि रहेगी दाव पर चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में लेकसिटी चेस फेस्टीवल के आयोजन मे भास्करन अधिबन चेसमेन चेस एकेडमी मे लेकसिटी चेस फेस्टीवल ओपन समर शतरंज प्रतियोगिता 9 जून शनिवार से देवेन्द्र धाम के पास मा कर्मा साहु धाम डागलियो की मंगरी सेलिब्रेशन माॅल के सामने आयोजित होगी।

अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि उक्त शतरंज प्रतियोगिता मे 21,000 रूपये की ईनामी राशि होगी जिसमे प्रथम तीन स्थान पर 4,000 रू., 3000 रू., 2,000 रू. सहित 10 स्थान तक व अण्डर 19, 17, 15, 13, 11 व यंगेस्ट बाॅय व यंगेस्ट र्गल सहित 27 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिसमे चेस इन लेकसिटी के रजिस्टर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिताओ मे आयु वर्ग अण्डर 5,7,9,11,13,15,17,19 और सिनियर आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। शहर के इच्छुक प्रतिभागी लखारा चौक स्थित चेस इन लेकसिटी कार्यालय मे समय 9ः30 से 11ः30 बजे तक करा सकते है।

प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ीयों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे व शेष सभी खिलाड़ीयों को प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्धति से 7 चक्रों में आयोजित होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal