मेवाड़ नन्दवाना विकास संस्थान का 11वें स्थापना दिवस आयोजित


मेवाड़ नन्दवाना विकास संस्थान का 11वें स्थापना दिवस आयोजित

शिक्षाविद प्रो. भवानी शंकर गर्ग ने कहा कि छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने में सामाजिक संगठनों की भूमिका है। प्रो. गर्ग ने विज्ञान समिति सभागार में मेवाड़ नन्दवाना विकास संस्थान के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए उक्त विचार प्रकट किए।

 

मेवाड़ नन्दवाना विकास संस्थान का 11वें स्थापना दिवस आयोजित

शिक्षाविद प्रो. भवानी शंकर गर्ग ने कहा कि छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने में सामाजिक संगठनों की भूमिका है। प्रो. गर्ग ने विज्ञान समिति सभागार में मेवाड़ नन्दवाना विकास संस्थान के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए उक्त विचार प्रकट किए।

समारोह में प्रमुख उद्यमी श्री शिवशंकर नन्दवाना मुख्य तथा पश्चिमी क्षेत्र कॉल इंडिया के पूर्व प्रबन्ध निदेशक श्री बी.एल. नन्दवाना व राजसमंद में खनि अभियन्ता एवं अरविंद नन्दवाना विशिष्ट अतिथि थे।

समारोह में समाज के भामाशाहों, सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी तथा विशेष प्रगति करने वालों को पगड़ी शॉल औढ़ाकर सम्मानित किया गया, मैधावी छात्रों को मीमेन्टों प्रशस्ति पत्र का स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। विशेष रूप से कोटा जिले के युवा सरपंच श्री नवनीत नंदवाना तथा बारां, बूंदी, झालावाड़ जिलों से सरपंच चुनी गई। श्रीमती प्रियंका नंदवाना, श्रीमती वृन्दा नंदवाना व श्रीमती शिल्पी नंदवाना को सम्मानित किया गया।

मेवाड़ नन्दवाना विकास संस्थान का 11वें स्थापना दिवस आयोजित

संस्थान के संयोजक श्री श्याम सुन्दर नंदवाना ने स्वागत भाषण दिया। श्री औम प्रकाश नन्दवाना ने सामूहिक विवाह की प्रासंगिकता व मनोहर नंदवाना ने पद यात्रा के महŸव पर प्रकाश डाला। महासचिव श्री सुभाष बोहरा अब तक का प्रगति विवरण प्रस्तुत किया। मंच संचालन श्री विनोद गर्ग व डॉ. नवनीत नन्दवाना ने किया। संस्थान के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण नन्दवाना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

मेवाड़ नन्दवाना विकास संस्थान का 11वें स्थापना दिवस आयोजित

समारोह में सी.टी.ए.ई. के डीन प्रो. बी.पी. नंदवाना, एडवोकेट रमेश नन्दवाना, अमूल डेयरी के पूर्व प्रबंध निदेशक श्री कैलाश व्यास, युवा पायलेट श्री गगन नंदवाना, श्री लक्ष्मी साई चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बालमुकून्द नंदवाना, राजसमंद में खनि अभियन्ता श्री अरविन्द नन्दवाना वाट्सएप गु्रप नन्दवाना परिवार तथा डॉ. शशिगर्ग आदि को सम्मानित किया गया।

लाइफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड सादड़ी निवासी श्री अम्बिका प्रसाद बोहरा को दिया गया। समारोह में समाज के 200 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags