उदयपुर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग का आज अंबामाता स्थित योग सेवा समिति परिसर में 11वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहाँ 75 वर्ष पार वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया, वहीं सदस्याओं व बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी मांगीलाल लुणावत, विशिष्ठ अतिथि पूर्व महापौर रजनी डांगी, वरिष्ठ अधिवक्ता फतहलाल नागौरी, उद्योगपति बन्नाराम चौधरी, खनन व्यवसायी रफीक खान, खनन सहालकार आर.डी.सक्सेना, जेएसजी मेवाड़ रिजन के चेयरमेन आर.सी.मेहता थे, अध्यक्षता प्रकाश वर्डिया ने की।
श्रीमती डांगी ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। वृद्धजनों कर छत्र छाया हमेशा बनी रहनी चाहिये। फतहतलाल नागौरी ने कहा कि प्रतिवर्ष किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
आर.डी.सक्सेना ने कहा कि विदेशों में वृद्धजनों को बहुत इज्जत जाती है लेकिन हुमारे यहाँ वैसा देखने को नहीं मिलता है। सहारनपुर से आये एस.सी.गांधी ने कहा कि वृद्धजनों के दर्द को समझा कर उन्हें अपनापन देने का प्रयास करना चाहिये ताकि वे दीर्घायु हो सके।
वैद्य बी.आर.तनेजा ने कहा कि मन में जीवन जीने की उमंग रखने का वाला व्यक्ति वृद्ध नहीं युवा कहलाता है। संस्था के सभी सदस्यों के भीतर सेवा का भाव कूट-कूट कर भरा है। समारोह को बन्नाराम चौधरी, रफीक खान, आलोक पगारिया, आर.सी.मेहता ने भी संबोधित किया।
103 वर्षीय कन्हैयालाल टाया, रोशनलाल कोठारी, विष्णुदत्त डिडवाणिया, ओंकारलाल दशोरा, शिवदानसिंह तलेसरा, मदनलाल विजयवर्गीय, जोगिन्दरसिंह सलूजा, चतरसिंह कावड़िया, गौतम कोठारी, हीरेन्द्र किशोर शर्मा, चन्द्रसिह मुणोत, चन्द्रशेखर सनाढ़्य, सुशीला सनाढ्य, नरेन्द्र कुमार शर्मा, सुशीला शर्मा, इन्द्रा डिडवाणिया, रणकौशल सिंह डांगी, सुशीला सावनुसखा का रविकान्त जोशी, ज्ञानेन्द्र मेहता, प्रकाश वर्डिया, प्रेम दक, वर्द्धमान मेहता, ओम मेहता, शान्तिलाल मेहता ने तिलक लगाकर, माल्यार्पण, उपवरना ओढ़ाकर,स्मृति चिन्ह पदान कर सम्मानित किया।
प्रेम दक ने बताया कि इसके अलावा दिनेश चोरड़िया, चतुर्भुज दशोरा को उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिये सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की शुरूआत दीपक घोष की गीत प्रस्तुति से हुई। इसके अलावा शारदा तलेसरा, चन्द्रकांता मेहता, गिरिजी मेहता ने सामूहिक नृत्य, अधिरा व वैभवी मेहता ने युगल नृत्य तथा बालक हितार्थ मेहता ने नृत्य की प्रस्तुतियां दे कर सभी का दिल जीत लिया।
प्रारंभ में रविकान्त जोशी के गायत्री मंत्र से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। अंत में वर्द्धमान मेहता ने आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal