11वां टुरिज्म क्रिकेट क्लब मैच शुरू


11वां टुरिज्म क्रिकेट क्लब मैच शुरू

11वां टी.सी.सी यु क्रिकेट मैच का उद्घाटन मैच ललित लक्ष्मी विलास व टीसीसी यु-बी के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन टीसीसी यु के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह राठौड़ द्धारा किया गया।

 
11वां टुरिज्म क्रिकेट क्लब मैच शुरू

11वां टी.सी.सी यु क्रिकेट मैच का उद्घाटन मैच ललित लक्ष्मी विलास व टीसीसी यु-बी के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन टीसीसी यु के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह राठौड़ द्धारा किया गया।

आज फिल्ड क्लब एवम एम बी ए ग्राउण्ड पर खेले गए विभिन्न मैच के परिणाम इस प्रकार रहे।

  • ललित लक्ष्मी विलास वर्सेस टी सी सी यु-बी – टी सी सी यु-बी 7 विकिट से विजयी। जिसमें प्रतिक परीहार सर्वाधिक 73 रन बनाकर मैन ऑफ दी मैच रहे
  • रमाडा वर्सेस लेक पेलेस – होटल रमाडा 110 रन से विजयी, जिसमें होटल रमाडा  के चेतन सिंह ने सर्वाधिक 113 रन बनाकर मैन ऑफ दी मैच रहे
  • टी सी सी यु-ए वर्सेस होटल ट्राईडेण्ट – टी सी सी यु-ए 34 रन से विजयी, जिसमें टी सी सी यु-ए के सुर्यवीर सिंह ने सर्वाधिक 119 रन बनाकर मैन ऑफ दी मैच रहे
  • उदय विलास वर्सेस लीला पेलेस – उदय विलास 7 रन से विजयी, जिसमें उदय विलास के पवन ने हेट्रीक करके चार विकिट लिए

यह जानकारी टी सी सी यु के मीडिया प्रभारी गोविन्द सिंह राठौड़ ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags