खेरवाड़ा से शंकर खराड़ी समेत जिले की सभी सीटों से 12 प्रत्याशियों ने वापस लिए नामांकन


खेरवाड़ा से शंकर खराड़ी समेत जिले की सभी सीटों से 12 प्रत्याशियों ने वापस लिए नामांकन

विधानसभा आमचुनाव 2018 के तहत नाम वापसी प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को 6 विधानसभा क्षेत्रों से विभिन्न पार्टियों के 12 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया। खेरवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा से जुड़े निर्दलीय उम्मीदवार के रूप से चुनाव लड़ने वाले शंकर खराड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया। उल्लेखनीय है भाजपा ने अपनी पहली सूची में खेरवाड़ा से शंकर खराड़ी को ही उम्मीदवार बनाया था। परन्तु बाद में भाजपा ने अपना उम्मीदवार बदल कर टिकट वर्तमान विधायक नानालाल अहारी को दे का अपना अधिकृत उम्मीदवार बना दिया।

 

खेरवाड़ा से शंकर खराड़ी समेत जिले की सभी सीटों से 12 प्रत्याशियों ने वापस लिए नामांकन

जिले की आठ विधानसभा सीटों से दो दिन में 17 की नाम वापसी, 62 प्रत्याशी चुनावी रण में

विधानसभा आमचुनाव 2018 के तहत नाम वापसी प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को 6 विधानसभा क्षेत्रों से विभिन्न पार्टियों के 12 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया। खेरवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा से जुड़े निर्दलीय उम्मीदवार के रूप से चुनाव लड़ने वाले शंकर खराड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया। उल्लेखनीय है भाजपा ने अपनी पहली सूची में खेरवाड़ा से शंकर खराड़ी को ही उम्मीदवार बनाया था। परन्तु बाद में भाजपा ने अपना उम्मीदवार बदल कर टिकट वर्तमान विधायक नानालाल अहारी को दे का अपना अधिकृत उम्मीदवार बना दिया।

निर्वाचन विभाग से प्राप्त सूचनानुसार उदयपुर शहर विधानसभा से चंद्रपाल सिंह (निर्दलीय), परसराम सालवी (निर्दलीय) व मोहम्मद इम्तियाज (निर्दलीय), उदयपुर ग्रामीण विधानसभा से श्रीमती मीरा पारगी (निर्दलीय), खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र शंकर लाल खराड़ी (निर्दलीय), मावली विधानसभा क्षेत्र से भंवर लाल जोशी (भारतीय युवा शक्ति पार्टी) व संतोष जोशी (निर्दलीय), वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से महावीर वया (निर्दलीय) रूप लाल मेनारिया (निर्दलीय) व बाबूलाल गौड़ (निर्दलीय) तथा झाडोल विधानसभा क्षेत्र से शंभू लाल कसौटा (निर्दलीय) व रमेश चंद्र कसौटा (इंडिया प्रजा बंधु पार्टी) ने अपना नाम वापस ले लिया है। सलूंबर विधानसभा क्षेत्र एवं गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र से कोई नामांकन वापस नहीं हुआ है।

इससे पूर्व बुधवार को 3 विधानसभा क्षेत्रों से विभिन्न पार्टियों के 5 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिये। जिनमें खेरवाड़ा विधानसभा से आप पार्टी के अभिषेक कुमार, उदयपुर शहर से निर्दलीय जेमिन दवे व कपिल सुराणा तथा मावली से निर्दलीय चिराग व कुलदीप सिंह चुण्डावत ने नामांकन वापस ले लिया था। इस प्रकार दो दिनों में कुल 17 प्रत्याशियों की नाम वापसी के पश्चात 62 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub