12 जोड़े बंधेंगे विवाह बंधन में


12 जोड़े बंधेंगे विवाह बंधन में

माली समाज पंचायत संस्थान का पांचवा सामूहिक विवाह 14 फ़रवरी को भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित होगा l समाज के अध्यक्ष कैलाश धोलासिया ने बताया की सामूहिक विवाह में 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

 

माली समाज पंचायत संस्थान का पांचवा सामूहिक विवाह 14 फ़रवरी को भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित होगा l समाज के अध्यक्ष कैलाश धोलासिया ने बताया की सामूहिक विवाह में 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

वर और वधुओं की वर निकासी भोईवाड़ा स्थित समाज के नोहरे से प्रातः 11 बजे निकलेगी जो घंटाघर हाथीपोल होते हुए भंडारी दर्शक मंडप पहुंचेगी। वर घोड़े पर और महिलाएं बग्गी में सवार होगी बारात में समस्त समाज जान हिस्सा लेंगे।

सचिव भरत तलाच ने बताया की सभी जोड़ो का आशीर्वाद समारोह भी भण्डारी दर्शक मंडप में आयोजित होगा। जहां विवाह के पश्चात नव विवाहित दम्पतियों को समाज की और से घरेलु सामान उपहार स्वरुप प्रदान किये जायेंगे।

तुलसी विवाह होगा – सामूहिक विवाह में 12 जोड़ो के साथ ही तुलसी विवाह का भी आयोजन किया जायेगा जिसके कन्यादान में समाज के लोग हिस्सा लेंगे।

आंठवा फेरा भूर्ण हत्या रोकने का – विवाह में मंडप में वार वधु आठ फेरे लगाएंगे आंठवा फेरा कन्या भूर्ण हत्या को रोकने के लिए होगा।

संभाग भर से आएंगे लोग – सामूहिक विवाह में भाग लेने के लिए संभाग भर से लोग हिस्सा लेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags