वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी ने 12 फ़ीट लंबा अजगर रेस्क्यू किया। वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर पदम् सिंह राठोड़ ने बताया कि मदार गांव के पास में खेत मे अजगर आने की सूचना पर वे अपनी टीम के गजेंद्र वैष्णव और हर्षवर्धन सिंह के साथ मौके पर पहुँचे।
वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी ने अजगर का रेस्क्यू कर वन विभाग के डी.एफ.ओ अजित जी उच्चओई के आदेशानुसार वापस जंगल मे छोड़ दिया। पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि अजगर 12 फ़ीट लंबा था और संभवतया शिकार की तलाश में खेत मे आ गया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal