127 की निःशुल्क थायराईड न्यूरोमेथी जॉच दवा वितरण


127 की निःशुल्क थायराईड न्यूरोमेथी जॉच दवा वितरण

आज लायन्स क्लब उदयपुर एलिट द्वारा गोवर्धन विलास स्थित उमराव वाटिका में 127 महिलाओं, पुरूषों, बच्चों की निःशुल्क मधुमेह, पेरों की सुन्नत, उच्च रक्तचाप, थायराईड, रक्त परिक्षण, मौसमी बिमारियों, जोडो तथा घुटनों का दर्द, बच्चों में होने वाली एलर्जी आदि की जॉच कर निःशुल्क दवा वितरित की

 

127 की निःशुल्क थायराईड न्यूरोमेथी जॉच दवा वितरण

आज लायन्स क्लब उदयपुर एलिट द्वारा गोवर्धन विलास स्थित उमराव वाटिका में 127 महिलाओं, पुरूषों, बच्चों की निःशुल्क मधुमेह, पेरों की सुन्नत, उच्च रक्तचाप, थायराईड, रक्त परिक्षण, मौसमी बिमारियों, जोडो तथा घुटनों का दर्द, बच्चों में होने वाली एलर्जी आदि की जॉच कर निःशुल्क दवा वितरित की।

सचिव लायन ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि जी.बी.एच. अमेरिकन के डॉ. जय चोरडिया व उनकी टीम ने इन रोगों के कारण निवारण, रोकथाम के उपाय की प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बताया। शिविर में अध्यक्ष लायन विष्णु कुमार सुवालका, संयोजक लॉयन योगेश चौबीसा, लायन पंकज भारद्वाज, लॉयन सन्दीप बंसल ने सहयोग किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags