12वां नेशनल ट्रिपल-ओ तीन दिवसीय सिम्पोजियम कल से
पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के ओरल मेडिसिन ए़़ण्ड रेडियोलॉजी विभाग द्वारा इन्डियन एकेडेमी ऑफ ओरल मेडिसिन ए़़ण्ड रेडियोलॉजी के तत्वाधान में राजस्थान में पहली बार उदयपुर में 12वां तीन दिवसीय नेशनल ट्रिपल-ओ सिम्पोजियम का आयोजन 7 से 9 मार्च तक देबारी स्थित पेसिफिक विश्वविद्यालय में किया जा रहा है।
पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के ओरल मेडिसिन ए़़ण्ड रेडियोलॉजी विभाग द्वारा इन्डियन एकेडेमी ऑफ ओरल मेडिसिन ए़़ण्ड रेडियोलॉजी के तत्वाधान में राजस्थान में पहली बार उदयपुर में 12वां तीन दिवसीय नेशनल ट्रिपल-ओ सिम्पोजियम का आयोजन 7 से 9 मार्च तक देबारी स्थित पेसिफिक विश्वविद्यालय में किया जा रहा है।
सम्मेलन में डेन्टल काउन्सिल ऑफ इन्डिया के अध्यक्ष डॅा. दिव्येन्दु मजूमदार सहित अनेक जाने-मानें दंत चिकित्सक भाग लेंगे।
आयोजन सचिव प्रो. डॅा. मोहितपालसिंह ने बताया कि इस सम्मेलन में देश भर के डेन्टल कॉलेजों के ओरल फिजिशियन व रेडियोलॉजिस्ट,ओरल सर्जन तथा ओरल पेथोलॉजिस्ट चिकित्सक भाग लेंगे।
राज्य में पहली बार आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में देश भर से तीनों विधाओं के करीब 650 विशेषज्ञ दन्त चिकित्सक तथा स्नातकोत्तर विद्यार्थी भाग लेंगे।
इसमें 425 से अधिक शोध पत्रों व पोस्टर्स के माध्यम से जबड़े व दांतों की विभिन्न व्याधियों, ओरल कैंसर, ओरोफेशियल पेन,मुंह के छाले, ओरल प्रीमेलिग्नेंसीज, ट्यूमर्स , म्यूकोक्यूटेनियस डिसऑर्डर्स आदि की डायग्नोसिस व उपचार की नवीनतम तकनीकों पर परिचर्चा की जाएगी।
सम्मेलन के साइन्टिफिक चेयमेरन डॅा. प्रशान्त नाहर ने बताया कि 7 मार्च को प्रात: 9 बजे उद्घाटन सत्र आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि डेन्टल काउन्सिल ऑफ इन्डिया के अध्यक्ष डॅा. दिव्येन्दु मजूमदार, विशिष्ट अतिथि डॉ. विवेक शर्मा ,मुख्य संरक्षक पाहेर सोसायटी के बी.आर. अग्रवाल, आयोजन अध्यक्ष प्रो. डॉ. एस.वाई. राजन, संरक्षक प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. ए. भगवानदास राय, राहुल अग्रवाल,आशीष अग्रवाल सहित पेसिफिक विश्वविद्यालय के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी दिन दूसरे सत्र में प्री कॉन्फ्रेन्स कोर्स का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य सत्र दिनांक 8 व 9 मार्च को आयोजित होंगे, जिसमें शोध पत्रों को वाचन किया जाएगा। समापन समारोह 9 मार्च को होगा जिसके मुख्य अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ होंगें।
आयोजन के सह अध्यक्ष प्रो. डॉ.पद्मावती, सह सचिव डॉ. हेमन्त माथुर तथा कोषाध्यक्ष डॉ.सौरभ गोयल सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य प्रो. डॉ. रश्मि,डॉ. विपिन, डॉ. भुवनेश्वरी,डॅा. स्मिता, डॅा अनिरूद्ध,डॅा रजत व डॉ.प्रियंका तैयारियों में जुटे हुए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal