आयुर्वेद क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवाओं के लिए 13 का हुआ सम्मान


आयुर्वेद क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवाओं के लिए 13 का हुआ सम्मान

जिला स्तरीय धन्वन्तरि महोत्सव एवं सम्मान समारोह सोमवार को विज्ञान समिति, अशोक नगर में आयुर्वेद चिकित्सा के आराध्य देव भगवान धन्वन्तरि का आविर्भाव दिवस न्वन्तरि धन्वन्तरि महोत्सव 2015 के रूप में मनाया गया।

 

आयुर्वेद क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवाओं के लिए 13 का हुआ सम्मान

जिला स्तरीय धन्वन्तरि महोत्सव एवं सम्मान समारोह सोमवार को विज्ञान समिति, अशोक नगर में आयुर्वेद चिकित्सा के आराध्य देव भगवान धन्वन्तरि का आविर्भाव दिवस न्वन्तरि धन्वन्तरि महोत्सव 2015 के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि कोटा विश्वविद्यालय एवं महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति डॉ. परमेन्द्र दशोरा, अध्यक्षता महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, विशिष्ट अतिथि अति. जिला कलक्टर ओ.पी. बुनकर व वैद्य के. पी. व्यास, उपनिदेशक डॉ. रमणलाल लोहार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी वैद्य मांगीलाल गर्ग ने भगवान धन्वन्तरि प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।

कुलपति दशोरा ने कहा कि आयुर्वेद अमृतों मे श्रेष्ठ एवं आमजन को इसेे अपनाना चाहिए साथ ही सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ से आह्वान किया है कि आयुर्वेद मे बतायी दिनचर्या, ऋतुचर्या का पालन कराकर आमजन को स्वास्थ्य लाभ दे सकते हैं।

नगर निगम महापौर ने सभी को पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण व लगन से आयुर्वेद व योग को घर घर पहुंचाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बुनकर ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की जानकारी घर-घर, गांव-गांव तक पहुंचाया जाये इसी में धन्वन्तरि जयन्ती की सार्थकता होगी।

इस अवसर पर पूर्व निदेशक डॉ. के.पी. व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम संयोजक वैद्य डॉ. शोभालाल औदिच्य ने उदयपुर को स्वस्थ, सुन्दर व स्वच्छ बनाने की आमजन से अपील की। उन्होंने बताया कि योग एवं आयुर्वेद स्वास्थ्य वार्ताओं के माध्यम से उदयपुर शहर के आसपास घर घर में जीवनशैली पर आधारित आपका स्वास्थ्य आपके हाथ कार्यक्रम को क्रियान्वति किया जायेगा।

समारोह में सम्मान आयुर्वेद के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य हेतु वैद्य बाबूलाल जैन, वैद्य नन्दराम त्रिवेदी, वैद्य ललितसिंह देवड़ा, कम्पाउण्डर सोहनलाल फलेजा, प्रदीप व्यास, धर्मपाल मीणा, मंत्रालयिक कर्मचारी पंकज जैन, हरिशंकर पुजारी, तरूण कुमार पण्ड्या, परिचारक डालचन्द पालीवाल, गजेन्द्र कुमार आमेटा, श्रीमती कृष्णा व्यास, श्रीमती कैलाशदेवी का आयुर्वेद विभाग में सराहनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला स्तरीय सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर विशेष अधिकार रहे वयोवृद्ध वैद्य शिवकरण शर्मा को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया।

समारोह में वैद्य मुरलीगोविन्द आचार्य, वैद्य देवकीनन्दन औदीच्य, वैद्य लक्ष्मीकान्त आचार्य, वैद्य सतीश कुमार भटनागर, पूर्व उपनिदेशक अरूण प्रकाश व्यास, वैद्य मनोहरलाल धाकड़, वैद्य गुणवन्तसिंह देवड़ा, पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी हंसलता परमार, नर्सेज एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, झील संरक्षण समिति के हाजी सरदार मोहम्म्द, प्रकाशचन्द्र तिवारी, प्रधानाचार्य दुष्यन्त आमेटा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags