इन्सान का खून इन्सान और इन्सानियत को बचाने में ही लगाना चाहिये। यही कर्बला की जंग के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । ये उद्गार मेयर चन्द्र सिंह कोठारी ने आज बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किये।
प्रवक्ता मंसूर ओड़ावाला ने बताया कि हर साल की तरह बोहरा यूथ की ओर से आज इमाम हुसैन और कर्बला में उनके साथ शहीद हुए 72 शहीदों की याद में रक्तदान शिविर बोहरा यूथ मेडिकेयर सेंटर पर आयोजित किया गया जिसमें 133 युनिट रक्तदान किया गया। शिविर में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान किया गया।
पहले चरण में सवेरे महाराणा भूपाल चिकित्सालय की ब्लड बैंक एवं शाम को सरल ब्लड बैंक के लिये रक्तदान किया गया । आज के रक्तदान शिविर में रोज़दार स्त्री-पुरूषों ने भी रक्तदान किया गया। शिविर में रक्तदाताओ को इस्माइल अली दुर्गा की तरफ से दूध बिस्किट का प्रबंध किया गया जबकि फखरुद्दीन रंग वाला की तरफ से रक्तदाताओ को गिफ्ट दिया गया। जबकि एचडीएफसी बैंक द्वारा नाश्ते का प्रबंध किया किया गया।
शिविर के समापन पर बोहरा युथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के फखरुद्दीन रंगवाला, शब्बीर नासिर, सरफ़राज़ राजनगर, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के चेयरमैन मंसूर अली कमांडर, बोहरा यूथ के महासचिव गजनफर ओकासा, दाऊदी बोहरा जमात के सचिव ज़ाकिर हुसैन पंसारी, अध्यक्ष फैय्याज इटारसी ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद रेहाना जरमन वाला के अलावा बोहरा जमात, बोहरा यूथ के पदाधिकारियों के अतिरिक्त अन्य कई स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित थे।