सेन जयन्ती पर समाज की 139 प्रतिभायें हुई सम्मानित
सेन समाज विकास संस्था द्वारा संत शिरोमणी सेन जी महाराज की 718 वीं जयन्ती आज चित्रकूट नगर स्थित श्यामनगर में धूमधाम से मनायी गयी। समारोह के मुख्य अतिथि आगरिया के उद्यमी एवं समाज सेवी भायालाल सेन थे। समोराह में उन चुनिन्दा 139 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिन्होेंने खेलकूद, शिक्षा, रक्तदाता एवं भामाशाह के रूप में जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित हुई। समारोह में सेन महिला संगठन की विमला सेन, नर्बदा सेन, गीता सेन, लाली देवी, भगवती देवी, मंजू सेन, राजश्री सेन ने भजनों की प्रस्तुति दी।
सेन समाज विकास संस्था द्वारा संत शिरोमणी सेन जी महाराज की 718 वीं जयन्ती आज चित्रकूट नगर स्थित श्यामनगर में धूमधाम से मनायी गयी। समारोह के मुख्य अतिथि आगरिया के उद्यमी एवं समाज सेवी भायालाल सेन थे।
समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सेन ने समारोह में उपस्थित समाज बन्धुओं को सेन महाराज के उपदेशों को जीवन में उतार कर वास्तविक जीवन जीनें की बात कही। क्षौर कलाकार मण्डल अध्यक्ष अशोक पालीवाल, नवयुवक संगठन के अध्यक्ष प्रदीप पंवार, समाज के महामंत्री ओमप्रकाश बारबर, नारायणलाल बारबर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राष्ट्रीय हास्य कवि डाडमचन्द डाडम ने हास्य रचनायें सुनाकर सभी को लेाटपोट कर दिया।
सेन ने बताया कि समोराह में उन चुनिन्दा 139 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिन्होेंने खेलकूद, शिक्षा, रक्तदाता एवं भामाशाह के रूप में जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित हुई। समारोह में सेन महिला संगठन की विमला सेन, नर्बदा सेन, गीता सेन, लाली देवी, भगवती देवी, मंजू सेन, राजश्री सेन ने भजनों की प्रस्तुति दी।
आयोजन को सफल बनाने में बालकृष्ण वर्मा, पन्नालाल सेन, सुन्दरलाल सेन, कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र शर्मा, ललित सेन, हेमन्त सेन, ओमप्रकाश सेन, पंकज सेन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal