13वीं दाईजी जोधसिंह तैराकी प्रतियोगिता का आगाज कल


13वीं दाईजी जोधसिंह तैराकी प्रतियोगिता का आगाज कल

राष्ट्रीय तैराक एवं भूतपूर्व विधायक दाईजी जोधसिंह चौहान की स्मृति में 13वीं जूनियर, सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को बी.एन. संस्था के महाराणा राजसिंह तरणताल पर शाम 4 बजे होगा। इस दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता को लेकर तैराकों मे भारी उत्साह है। अभी तक प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए सम्पूर्ण संभाग से 400 से अधिक प्रविष्ठीयां प्राप्त हुई है।

 
13वीं दाईजी जोधसिंह तैराकी प्रतियोगिता का आगाज कल

swimming

राष्ट्रीय तैराक एवं भूतपूर्व विधायक दाईजी जोधसिंह चौहान की स्मृति में 13वीं जूनियर, सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को बी.एन. संस्था के महाराणा राजसिंह तरणताल पर शाम 4 बजे होगा। इस दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता को लेकर तैराकों मे भारी उत्साह है। अभी तक प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए सम्पूर्ण संभाग से 400 से अधिक प्रविष्ठीयां प्राप्त हुई है।

जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम को होगा जिसके मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला खेल अधिकारी ललितत सिंह झाला, बी.एन. संस्थान चेयरपर्सन गुणवन्त सिंह झाला, सचिव महेन्द्र सिंह आगरिया, समाजसेवी दिनेश भटृ आदि गणमान्य अतिथियों द्वारा विजेता तैराको को सम्मानित किया जायेगा।

चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तैराको मे से राज्य स्तरिय तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा। सम्पूर्ण तैराकी प्रतियोगिता तकनीकी अधिकारी दिलीप सिंह चौहान व महेश पालीवाल की देख रेख मे सम्पन्न होगी।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव प्रदीप आमेटा ने बताया कि प्रतियोगिता मे पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे बालक – बालिका वर्ग मे फ्रि स्टाईल, बैक स्ट्रोक, ब्रैस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई स्ट्रोक, व्यक्तिगत मैडले, फ्रि स्टाईल रिले, मेडले रिले की स्पद्र्धाएं होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal