13वें खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह का समापन
आज होटल इन्द्र रेजिडेंस में 13वें खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 137 जनों को सम्मानित किया गया।
आज होटल इन्द्र रेजिडेंस में 13वें खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 137 जनों को सम्मानित किया गया।
दक्षिणी राजस्थान में खनिज संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस सप्ताह में संभाग कि 102 माइन्सो को 8 टीमों ने निरक्षण कर 7 चरणों में अंक प्रदान किए। इन निरक्षण करने वाली टीमों में जियोलोजिस्ट्स भी शामिल थे।
क्षेत्रीय खनिज निरीक्षक जे.आर चौधरी ने बताया कि इस समापन समारोह में 18 से 23 फरवरी तक संभाग की जिन 102 खदानों का निरक्षण किया गया था, उन्हीं के अंतर्गत अलग – अलग क्षेत्रों में 137 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
चौधरी ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय खान महानिरीक्षक सी.एस बुन्दिवार थे तथा पुरे संभाग से 700 खदानों के मालिकों ने इसमें शिरकत की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal