जेएसजी लेकसिटी का 13वा शपथग्रहण समारोह आयोजित


जेएसजी लेकसिटी का 13वा शपथग्रहण समारोह आयोजित

जैन सोश्यल ग्रुप लेकसिटी, उदयपुर का वर्ष 2017-18 का शपथ ग्रहण समारोह न्यू भूपालपुरा स्थित राज किरण गार्डन में आयोजित किया गया। निवर्तमान सचिव श्रीमती इंदु कोठारी ने बताया कि समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में चेम्बर ऑफ कामर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष के एस मोगरा, विशिष्ट अतिथि बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री प्रमोद सामर, नार्थ रीजन के पीआरओ आर सी मेहता एवं जॉन कॉर्डिनेटर मोहन बोहरा ने कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद थे।

 
जेएसजी लेकसिटी का 13वा शपथग्रहण समारोह आयोजित

जैन सोश्यल ग्रुप लेकसिटी, उदयपुर का वर्ष 2017-18 का शपथ ग्रहण समारोह न्यू भूपालपुरा स्थित राज किरण गार्डन में आयोजित किया गया। निवर्तमान सचिव श्रीमती इंदु कोठारी ने बताया कि समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में चेम्बर ऑफ कामर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष के एस मोगरा, विशिष्ट अतिथि बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री प्रमोद सामर, नार्थ रीजन के पीआरओ आर सी मेहता एवं जॉन कॉर्डिनेटर मोहन बोहरा ने कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के एस मोगरा ने कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप देश का इतना बड़ा संगठन है एवं सभी जैन एक मंच पर है तो देश के विकास के लिए जेएसजी का भी राजनीति में प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अथिति प्रमोद सामर ने कहा की जेएसजी का उदेश्य बंधुत्व से प्रेम एवं सहकारी संस्थाएं का उदेेश्य दोनों ही एक दूसरे से मिलते जुलते है जो सेवा के कार्यो के जरिये देश में बड़ा योगदान में सहभगिता है। उन्होंने यह भी बताया कि जहाँ महाराणा प्रताप का स्मरण किया जाता है तो वही जैन कुल के भामाशाह को उनके साथ बराबर स्मरण किया जाता है।

कार्यक्रम में जोन कोर्डिनेटर मोहन बोहरा ने बताया कि सभी जेएसजी ग्रुप्स का शपथ ग्रहण समारोह सामूहिक किया जाना चाहिए। जेएसजी ग्रुप्स की शपथ जेएसजी के जोन,रीजन अथवा फेडरेशन के पदाधिकारी द्वारा ही दिलवानी जानी चाहिए। नार्थ रीजन के पीआरओ आर सी मेहता ने कहा कि जेएसजी एका मजबूत है ,मजबूत था एवं भविष्य में और ज्यादा ताकत के साथ संगठित होकर आगे कार्य करेगा एवं जैन समाज का सबसे बड़ा संगठन होगा। उन्होंने जैन समाज में अवैवाहिक बच्चो के रिश्तों के लिए व्हाट्स ऐप ग्रुप का प्लेटफॉर्म नहीं था जिसके लिए एक शुरुआत की जिसमें 800 परिवार जुड़ कर लाभान्वित हो रहे हे। ग्रुप अध्यक्ष महेश धनावत ने ग्रुप को नए विजन के साथ सभी सदस्यों को साथ लेते हुए ग्रुप की गरिमा और मर्यादा में रह कर कार्य करने का आश्वासन दिया।अंत में ग्रुप सचिव श्री विमल जैन ने धन्यवाद की रस्म अदा की गयी एव सभी का आभार व्यक्त किया गया।

हेमंत ओस्तवाल ने बताया कि नार्थ रीजन के पीआरओ आर सी मेहता ने ग्रुप का 13 वें शपथ ग्रहण समारोह में 8 वें अध्यक्ष के रूप में महेश धनावत , उपाध्यक्ष सुनील खोखावत,सचिव विमल जैन ,सह सचिव महेंद्र पोखरना एवं कोषध्यक्ष सज्जन सिसोदिया तथा कार्यकारिणी के सद्स्यों को शपथ दिलायी। समारोह में सभी सदस्यों ने साफा पहन कर कार्यक्रम में चार चांद लगायें एवं ग्रुप की वर्षभर की गतिविधियों व सेवा कार्यो को अलग अंदाज में प्रदर्शित कर दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप संस्थापक अध्यक्ष आर सी मेहता को ग्रुप गौरव से, ग्रुप अध्यक्ष हेमंत ओस्तवाल, एवं ग्रुप सचिव श्रीमती इंदु कोठारी को कुशल नेतृत्व के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उदयपुर के सभी ग्रुप्स एका का त्रेमासिक प्रकाशित होने वाला प्रथम न्यूज बुलेटिन एका आधारशिला के नाम से प्रथम अंक का विमोचन किया गया। सभी ने इसको सराहा एंव एक अच्छा कदम बताया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags