लेकसिटी के 13 वर्ष के बच्चो ने बना डाली साइंस फिक्शन फिल्म


लेकसिटी के 13 वर्ष के बच्चो ने बना डाली साइंस फिक्शन फिल्म

उदयपुर के ही दो 13 साल के बच्चों ने अपनी लगन और अपनी सूझ बुझ से होलीवूड के बड़े बड़े डायरेक्टरों और प्रोड्यूसरों को टक्कर देती एक घंटे की फिल्म "द एडवेंचर ऑफ पलचिन गिरी बिगिन्स" बना डाली। ताज्जुब की बात यह है कि यह फिल्म उन्होंने बिना किसी तकनिकी शिक्षा और फिल्म मेकिंग की व्यावसायिक ज्ञान लिए बिना अपनी सुझबुझ और समझ के साथ बना डाली। इन बच्चों ने तकनीक और स्पेशल इफेक्ट से भरपूर साइंस फिक्शन फिल्म सिर्फ खुद का ज्ञान बढ़ा बढ़ा कर होलीवूड और बोलीवूद की फिल्मे देख कर बनाई। बच्चों की इस कला को निखारने का काम किया उनके अपने माता पिता ने जिन्होंने अपने बच्चों की इस कुदरती और विलक्षण प्रतिभा को पहचाना और उसको बढ़ावा दिया। आज वह फिल्म बन कर तैयार हो गयी है। इस फिल्म को यु ट्यूब के जरिये विश्व भर के सामने 14 जनवरी को रिलीज की जाएगी।

 
लेकसिटी के 13 वर्ष के बच्चो ने बना डाली साइंस फिक्शन फिल्म

The Adventure of Palchingiri

ना तो कही से एक्टिंग का कोर्स किया, ना ही फिल्म डायरेक्शन का कोई अनुभव , ना ही फिल्म निर्माण की कोई शिक्षा और ना ही ग्राफिक्स टेक्नोलोजी की विधिवत शिक्षा ली। उम्र भी महज़ 13 वर्ष लेकिन फिर भी बना दी होलीवूड के मुकाबले की साइंस फिक्शन फिल्म “द एडवेंचर ऑफ पलचिन गिरी बिगिन्स” और यह फिल्म 14 जनवरी को यु ट्यूब के जरिये पुरे विश्व भर में रिलीज होने जा रही है।

उदयपुर के ही दो 13 साल के बच्चों ने अपनी लगन और अपनी सूझ बुझ से होलीवूड के बड़े बड़े डायरेक्टरों और प्रोड्यूसरों को टक्कर देती एक घंटे की फिल्म “द एडवेंचर ऑफ पलचिन गिरी बिगिन्स” बना डाली। ताज्जुब की बात यह है कि यह फिल्म उन्होंने बिना किसी तकनिकी शिक्षा और फिल्म मेकिंग की व्यावसायिक ज्ञान लिए बिना अपनी सुझबुझ और समझ के साथ बना डाली। इन बच्चों ने तकनीक और स्पेशल इफेक्ट से भरपूर साइंस फिक्शन फिल्म सिर्फ खुद का ज्ञान बढ़ा बढ़ा कर होलीवूड और बोलीवूद की फिल्मे देख कर बनाई। बच्चों की इस कला को निखारने का काम किया उनके अपने माता पिता ने जिन्होंने अपने बच्चों की इस कुदरती और विलक्षण प्रतिभा को पहचाना और उसको बढ़ावा दिया। आज वह फिल्म बन कर तैयार हो गयी है। इस फिल्म को यु ट्यूब के जरिये विश्व भर के सामने 14 जनवरी को रिलीज की जाएगी।

सिर्फ फिल्म के म्यूजिक का काम मुम्बई से करवाया है बाकी सारी फिल्म दोनों बच्चों ने खुद शूट की जिसके डायरेक्टर और एक्टर वे खुद बने साथ में इस फिल्म में उनकी माँ मंजू वर्धमान ने भी काम किया है। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह किसी भी नज़रिए से किसी होलीवूड की विज्ञान फिक्शन पर आधारित बनी फिल्म से कम नहीं है। जहां करोड़ों डॉलर खर्च कर के होलीवूड की स्पेशल इफेक्ट्स की फिल्म बनाई जाती है। वहीँ दूसरी तरफ इन बच्चों ने यह फिल्म मामूली बजट के साथ अपने घर के अन्दर ही सिमित संसाधनों और नार्मल केमरों की मदद से बनाई है। चाहे तकनिकी से उड़ने वाले जूते हो या हवा में सेर करते ये बच्चे, हर तरह का स्पेशल इफेक्ट और टेक्नोलोजी से भरपूर मनोरंजक फिल्म है।

लेकसिटी के 13 वर्ष के बच्चो ने बना डाली साइंस फिक्शन फिल्म

The Adventure of Palchingiri

दोनों बच्चों की माँ मंजू वर्धमान ने बताया कि यह फिल्म “द एडवेंचर ऑफ पलचिन गिरी बिगिन्स” का निर्माण 90 प्रतिशत घर में हुआ है और बच्चे जब 10 साल के थे तब से उन्होंने इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया था। मंजू वर्धमान ने बताया कि बच्चों ने घर पर ही नार्मल केनन के कमरे की मदद और नार्मल घर की ही लाइट्स को अपनी सुझबुझ के साथ यूज किया। जितने भी इफेक्ट डाले वे उन्होंने खुद ही अपने घर के पीसी से ही डाले। फिल्म का ट्रेलर देख कर ही लगता है बच्चों ने अपनी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की साथ ही बच्चों के मातापिता को सबसे अधिक श्रेय जाता है, जिन्होंने अपने बच्चों की इस कुदरती और छुपी हुई प्रतिभा को पहचाना। उन्होंने इसको पूरा बढ़ावा देते हुए उनके लिए सारे संसाधन जुटाए। दोनों बच्चे 8वी और 9वीं में स्कूल भी नहीं गए इसी फिल्म पर काम करते रहे वे घर पर रह कर पढाई करते इसमें उनकी स्कूल सीडलिंग पब्लिक स्कूल ने भी काफी योगदान दिया जिन्होंने घर पर ही ट्यूशन की व्यवस्था की और परीक्षा ली।

पल चिन के पलचिन गिरी कई फिल्म महोत्सव में भी दिखाई गयी जहाँ पर फिल्म को काफी सराहना मिली। यह पलचिन गिरी 14 जनवरी को यु ट्यूब के जरिये वर्धमान सिने क्राफ्ट इन्कोर्पोरेशन के बैनर तले पुरे विश्व भर में रिलीज़ की जा रही है। जिन्होंने इस फिल्म का फर्स्ट लुक देखा है उनका कहना है कि दोनों बच्चे पुरे विश्व भर में उदयपुर का नाम रोशन करेगें। विशेषज्ञों का कहना है कि सिर्फ फिल्मे देख देख कर फिल्म बनाना सीखना और फिर पूरी एक टेक्नोलोजी से भरपूर फिल्म बना देना अपने आप में बहुत बड़ी सफलता और आश्चर्य की बात है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags