सर्तकता समिति की बैठक में 14 प्रकरण निस्तारित
जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में अति. जिला कलक्टर मो.यासीन पठान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समिति के समक्ष दर्ज 30 प्रकरणों पर व
जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में अति. जिला कलक्टर मो.यासीन पठान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समिति के समक्ष दर्ज 30 प्रकरणों पर विस्तार से विचार विमर्श कर 14 प्रकरण निस्तारित किये गये है।
झाडोल पंचायत समिति के सरवण ग्रामवासियों की शिकायत पर सडक के अधूरे कार्य को पूर्ण कर देने से प्रकरण निस्तारित किया गया। कानपुरवासी मोतीबाई को विधवा पेंशन स्वीकृत कर देने, सलमा शेख का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने से, मावली की अध्यापिका को बकाया वेतन भुगतान कर देने तथा आदिवासी समाज सुधार सेवा संस्थान के प्रकरण पर विचार विमर्श कर निस्तारित किया गया है।
इसी तरह से खेरवाडा तहसील के सुरजमल को वृद्घावस्था पेंशन पीपीओ जारी कर देने, बेडवास ग्राम में नियमानुसार मकान ध्वस्त करने, घोडी ग्राम पंचायत में आंगनवा$डी खोलने के प्रकरण निदेशालय में लम्बित होने, श्रीमती अमरी मेघवाल के प्रकरण में पारिवारिक विवाद एवं प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने, खुबीलाल पहाडिया, देवीलाल सालवी, चतरलाल सोमानी एवं हीरकी देवी मीणा के प्रकरण आपसी विचार विमर्श के पश्चात निस्तारित किये गये ।
इस अवसर पर अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) मनवीर सिंह अत्री, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं परिवादी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal