सकल जैन समाज के 14 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह


सकल जैन समाज के 14 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह

श्री महावीर युवा मंच संस्थान और सामूहिक विवाह समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर रविवार को भूपालपुरा ग्राउंड पर होने वाले सकल जैन समाज के सामू

 

श्री महावीर युवा मंच संस्थान और सामूहिक विवाह समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर रविवार को भूपालपुरा ग्राउंड पर होने वाले सकल जैन समाज के सामूहिक विवाह में 14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। वर-वधु बेटी बचाओ के संकल्प के रूप में आठवां फेरा लेंगे वहीं इस बार के आयोजन में प्रवेश आमंत्रण पत्र से ही होगा।

संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि शुक्रवार को बाहर से आने वाली बारातों का संस्थान के सदस्यों ने स्वागत कर सूरजपोल बाहर स्थित रामचंद्र चम्पालाल धर्मशाला में ठहराया। रविवार सुबह 9.30 बजे नगर निगम टाउनहॉल प्रांगण से 14 दूल्हों एवं दुल्हंनों की सुसज्जित सामूहिक बारात रवाना होगी। बारात टाउनहॉल से आरंभ होकर बापू बाजार, देहलीगेट, शास्त्री सर्किल होते हुए भूपालपुरा ग्राउंड पहुंचेगी जहां सामूहिक तोरण की रस्म होगी। सिंदू के समाजसेवी मांगीलाल लोढ़ा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आगाज करेंगे। इसके बाद स्टेज पर सामूहिक वरमाला का आयोजन होगा।

संस्थान के अध्यक्ष टीनू माण्डावत ने बताया कि समारोह में अलंकरण 2014 में स्थानकवासी जैन कान्फ्रेंस के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष केसरीमल बुरड़ को समाज भूषण अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार मुंबई मूल निवासी मचींद के समाजसेवी भंवरलाल टोकरचंद पालरेचा को समाज गौरव अलंकरण, सिरियारी स्थित आचार्य भिक्षु समाधि संस्थान के अध्यक्ष श्री मूलचंद नाहर को समाज रत्न अलंकरण, बोराव (बेगूं) के श्री भगवतीलाल जैन (मोहीवाल) को समाज निधि अलंकरण, गुजरात के जीव दया संस्थान के अध्यक्ष हुकमीचंद कोठारी को समाज विभूति अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। युवाओं में मुंबई मूल निवासी फलीचड़ा के नेमीचंद सुंदरलाल धाकड़ को युवा गौरव अलंकरण तथा मुंबई मूल निवासी गिलूण्ड गुणवंत कुमार सोहनलाल खेरोदिया को युवा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।

संरक्षक दिलीप सुराणा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रेरणा पाथेय के रूप में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुकेश मोदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अविनाश नाहर शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता स्थानकवासी जैन कान्फ्रेंस नई दिल्ली के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष अविनाश चोरडिय़ा करेंगे। जिला प्रमुख मधु मेहता एवं नगर निगम की महापौर रजनी डांगी समारोह की सम्माननीय अतिथि होंगी।

महामंत्री कुलदीप लोढ़ा ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह समिति के मुख्य संरक्षक श्री कांतिलाल जैन (नाकोड़ा ज्योतिष) एवं स्वागताध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा के नेतृत्व तथा मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में अध्यक्ष टीनू माण्डावत, अनिल नाहर, अशोक कोठारी, बसंतीलाल कोठीफोड़ा, चन्द्रशेखर चित्तौड़ा, चन्द्रप्रकाश चोरडिय़ा, दिलीप माण्डोत, गुणवंत वागरेचा, कीर्ति जैन, लोकेश कोठारी, मनोहर चित्तौड़ा, नरेन्द्र पोरवाल, नरेश गडिय़ा, नितिन लोढ़ा, राजकुमार गन्ना, रवि नाहर, रवि माण्डावत, रमेश दोशी, संजय भंडारी, संजय खाब्या, श्याम नागौरी, विजय सिसोदिया, विनोद पारीवाला तथा महिला प्रकोष्ठ से आशा कोठारी व विजयलक्ष्मी गलुण्डिया के नेतृत्व में टीमें कार्य कर रही हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags