141 छात्र एवं छात्राओं द्वारा किया गया रक्तदान
सुंदरदेवी कोठारी ट्रस्ट एवं छात्र कल्याण निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोध्योगिकी विश्वविध्यालय द्वारा कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी एंड इंजीनियरिंग के परिसर मे अणुव्रत समिति उदयपुर, महावीर इंटरनेशनल, माइनिंग इंजीनियर्स एशोसीएसन ऑफ इंडिया एवं सेठ जुगलकिशोर सरस्वतीदेवी चोधरी उदयपुर के साथ संयुक्त रूप से गुरुवार दिनांक 23 मार्च को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुंदरदेवी कोठारी ट्रस्ट की और से सी टी ए ई कॉलेज में यह चोथा एवं अब तक का सातवाँ शिविर था।
सुंदरदेवी कोठारी ट्रस्ट एवं छात्र कल्याण निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोध्योगिकी विश्वविध्यालय द्वारा कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी एंड इंजीनियरिंग के परिसर मे अणुव्रत समिति उदयपुर, महावीर इंटरनेशनल, माइनिंग इंजीनियर्स एशोसीएसन ऑफ इंडिया एवं सेठ जुगलकिशोर सरस्वतीदेवी चोधरी उदयपुर के साथ संयुक्त रूप से गुरुवार दिनांक 23 मार्च को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुंदरदेवी कोठारी ट्रस्ट की और से सी टी ए ई कॉलेज में यह चोथा एवं अब तक का सातवाँ शिविर था।
शिविर के मुख्य संयोजक सेवानिवृत निदेशक खान एवं सुंदरदेवी कोठारी ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कोठारी थे। शिविर का उदघाटन महाराणा प्रताप कृषि एवं अभियांत्रिकी विश्वविध्यालय के कुलपति उमा शंकर शर्मा, डीन सी टी ए ई एवंअध्यक्ष पर्यावरण समिति राजस्थान एस एस राठोर, शिविर के मुख्य संयोजक अरुण कोठारी, अणुव्रत समिति के सरक्षक गणेश डागलिया, सेठ जुगलकिशोर सरस्वती देवी चोधरी उदयपुर के अध्यक्ष आर पी गुप्ता, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष बी एल खमेसरा, खान विभाग के अधीक्षण अभियंता मधुसूदन पालीवाल, ब्लड बेंक के विभागाध्यक्ष संजय प्रकाश ने दीप जलाकर किया। रक्त एकत्र करने का कार्य राजकीय महाराणा भूपाल हॉस्पिटल, उदयपुर की 21 सदस्यों की टीम द्वारा किया गया।
शिविर मे कुल 141 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सभी रक्तदाताओं को डोनेशन कार्ड एवं एवं सुन्दरदेवी कोठारी ट्रस्ट द्वारा आकर्षक उपहार, महावीर इंटरनेशनल द्वारा उपहार एवं प्रमाण पत्र दिए गए। शिविर में 76 बार रक्तदान करने के लिए अणुव्रत समिति के सदस्य रविन्द्र पाल सिंह कप्पू, 28 बार रक्तदान करने के लिए सुन्दरदेवी कोठारी ट्रस्ट के सदस्य नितिन कोठारी एवं शिविर में सहयोग के लिए आर पी गुप्ता का सम्मान किया गया I
इस अवसर पर नवल सिंह खमेसरा, आर डी सक्सेना, एस सी जैन, प्रकाश कच्छारा, एन सी बंसल, एम के मेहता, आर के चतुर, मोती सिंह खमेसरा, अनील खमेसरा सहित सभी संस्थाओं के कई सदस्य उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal