‘‘विश्व रक्तदाता दिवस 2017’’ के उपलक्ष्य पर वंडर सीमेंट में 141 युनिट रक्तदान
वंडर सीमेंट लि. के तत्वावधान में ‘‘विश्व रक्तदाता दिवस 2017’’ के उपलक्ष्य में दिनांक 14 जून, 2017 को
वंडर सीमेंट लि. के तत्वावधान में ‘‘विश्व रक्तदाता दिवस 2017’’ के उपलक्ष्य में दिनांक 14 जून, 2017 को कम्पनी के अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का शुभारम्भ कम्पनी के अध्यक्ष (वर्क्स) एस.एम. जोशी एवं सहायक उपाध्यक्ष (वाणिज्य) नितिन जैन द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर में श्री सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ की ब्लड बैंक टीम के डॉ. अनिल कुमार सैनी (प्रमुख विशेषज्ञ, पैथोलोजी) एवं उनके सहयोगी सोहनलाल नायक, मिठूलाल धाकड़, दिनेश साहू सहित जीएनएम प्रशिक्षकों ने अपना सहयोग प्रदान किया, जिसमें प्रतिष्ठान के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न ठेकेदारों, श्रमिकों सहित कॉलोनी वासीयों ने कुल 141 युनिट रक्तदान कर ‘‘विश्व रक्तदाता दिवस 2017’’ को सफल बनाया।
इस दौरान कम्पनी के कोर्पोरेट हेड (मानव संसाधन) सुनिल भटनागर ने शिविर का अवलोकन कर कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। जैन ने बताया की वंडर सीमेंट द्वारा यह चौथा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर सहित अभी तक कुल 594 युनिट रक्त दान करवाया जा चुका है।
वंडर सीमेंट लि. के सहयोग से राजकीय स्वामी विवेकानन्द सामान्य चिकित्सालय, निम्बाहेड़ा में राजकीय वंडर सीमेंट ब्लड बैंक का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका हैं, जो कि आने वाले समय में निम्बाहेड़ा क्षेत्र वासियों के लिये बहुउपयोगी साबित होगा। कम्पनी द्वारा नजदीकी ग्रामों में साप्ताहिक स्वास्थ्य जॉंच शिविर लगाये जाते है, आस-पास की ग्राम पंचायतों के उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य भी कम्पनी द्वारा करवाये गये है।
रक्तदान शिविर में प्रतिष्ठान के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न ठेकेदारों, श्रमिकों ने सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal