उदयपुर 13 जनवरी 2020। तप सम्राट पूज्य केशुलाल जी महाराज की प्रेरणा से केशवधाम सेवा संस्थान द्वारा मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर विभिन्न जगह रात्री में आकर जगह बुक कर लेने वाले याचकगणो को व्यंजन युक्त भोजन के 1450 पैकेट चेतक सर्कल, हाथीपोल रोड़, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मल्लातलाई चौराहा इत्यादि कई जगह पर वितरित किए गए।
संस्थान के अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया की इस अवसर पर आशाधाम संस्था में लगभग 300 लोगो को सम्मान पूवक भोजन भी करवाया गया। महासचिव कमलेश बम्ब ने बताया कि वितरण व्यवस्था में सुनील बापना, अशोक मादरेचा, अनिल पोरवाल, राजेश तोषनीवाल, सूंदरलाल माण्डावत, प्रवीण बम्ब, निरंजन मोगरा, ललित भंडारी, संजय सलिल, लक्ष्मण डांगी इत्यादि कई गुरु भक्तो ने इस पुनीत कार्य में अपनी सेवाएं दी।
मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने कहा कि असहाय गरीबो की सेवा पुण्य कार्य हे एवं किसी भी तरीके से पुण्य अर्जन हरेक को करना चाहिए। तप सम्राट पूज्य केशुलाल जी महाराज घोर तपस्वी थे, देवलोकगमन से पहले के 58 वर्षो के तपस्या काल में 40 वर्ष निराहार रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal