राजस्व लोक अदालतों में 1475 प्रकरण निस्तारित
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में राजस्व लोक अदालतों के आयोजन का सिलसिला अनवरत जारी है। सोमवार को जिले के 6 उपखण्ड क्षेत्रों में आयोजित लोक अदालतों में 1475 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में राजस्व लोक अदालतों के आयोजन का सिलसिला अनवरत जारी है। सोमवार को जिले के 6 उपखण्ड क्षेत्रों में आयोजित लोक अदालतों में 1475 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत धारा 136 खाता दुरस्ती के 83, विभाजन के 61, खातेदारी घोषणा के 10, स्थाई निषेधाज्ञा के 2, इजराय के 15, रास्ता धारा 251;एद्ध के 1, पत्थरगढ़ी के 7, अन्य यथा धारा 86, 183 ;एद्धए आरण्टीण्एक्ट के 3, नामान्तरण के 524, खाता दुरस्ती ;फर्द दुरस्तीद्ध के 6, खाता विभाजन के 77, सीमाज्ञान के 6, प्राप्त सीमाज्ञान आवेदनों की संख्या 1, गैर खातेदारी से खातेदारी के 16, धारा 251 के 2, राजस्व नकले के 563 व अन्य 98 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत जिले के वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आकोला को वल्लभनगर क्षेत्र की पहली वादमुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है। उपखण्ड अधिकारी मुकेश कलाल ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में कुल 15 वाद थे जिन्हें आपसी राजीनामें व सुनवाई के बाद निस्तारित किया गया।
मंगलवार को आयोजित शिविर में त्रुटि शुद्धिकरण के 22 प्रकरणए बंटवारे के 2 प्रकरणए अधिकार की घोषणाए स्थायी निषेधाज्ञा व इजराय के 1.1 प्रकरण का निस्तारण किया गया। ग्राम पंचायत के वादमुक्त घोषित होने पर मौजूद ग्रामीणों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस मौके पर तहसीलदार हेमशंकर दशोराए नायब तहसीलदार नरेन्द्र औदिच्यए सरपंच दिनेश चौधरी आदि मौजूद थे। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों में बुधवार 10 जून को विभिन्न पंचायत मुख्यालयों पर लोक अदालत एवं कैम्प कोर्ट का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि बुधवार को झाड़ोल के ग्राम पंचायत झाड़ोलए खेरवाड़ा के सकलालए लसाडि़या के ढिकियाए मावली के नूरड़ाए ऋषभदेव के घोडी व निचला माण्डवाए सराड़ा के केवड़ा खुर्दए सलुम्बर के अदकालिया व सेरिया तथा वल्लभनगर के भटेवर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लोक अदालत का आयोजन होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal