नैत्र चिकित्सा शिविर में 148 की जाँच


नैत्र चिकित्सा शिविर में 148 की जाँच

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की राजपुरा दरीबा काम्पलेक्स द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वाह के अन्तर्गत अलख नयन मंदिर, उदयपुर के सहयोग से मोतियाबिन्द से पीडि़त रोगीयों के लिए आज मेहन्दूरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय निःशुल्क नैत्र चिकित्सा एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

 

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की राजपुरा दरीबा काम्पलेक्स द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वाह के अन्तर्गत अलख नयन मंदिर, उदयपुर के सहयोग से मोतियाबिन्द से पीडि़त रोगीयों के लिए आज मेहन्दूरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय निःशुल्क नैत्र चिकित्सा एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ मेहन्दूरिया सरपंच मदनसिंह तंवर, उपसरपंच ओम वैष्णव व दरीबा खान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रमेश दाधीच के आतिथ्य में हुआ। शिविरों में कुल 148 व्यक्तियों की ऑंखों की जॉंच की गई जिसमें से 12 के मोतियाबिन्द पाये जाने से उनके निःशुल्क ऑपरेशन के लिए अलख नयन मंदिर उदयपुर रेफर किया गया एवं इसके अलावा 86 व्यक्तियों को नजर के चश्मे प्रदान किये गए।

शिविर में अलख नयन मंदिर के सचिन मिश्रा, घनश्यामसिंह चौहान की टीम ने रोगियों की जॉंच की। शिविर का संयोजन हिन्दुस्तान जिंक की सी.एस.आर. टीम के बी.एल.सुखवाल, एस.एन. टेलर व मोनिका जैन के साथ कोर्डिनेटर भेरुलाल जाट व किशन गाडरी ने किया।

शिविर में आस-पास के मेहन्दूरिया, राजपुरा, दरीबा, गवारड़ी, सांसेरा, आजंना, बेहड़ा खेड़ा, धनेरियागढ़ आदिे के ग्रामीणों ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags