14वा सकल जैन सामूहिक विवाह 26 को


14वा सकल जैन सामूहिक विवाह 26 को

श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 26 जनवरी को सकल जैन समाज का 14वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बीएन कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा। समारोह में 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

 

14वा सकल जैन सामूहिक विवाह 26 को

श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 26 जनवरी को सकल जैन समाज का 14वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बीएन कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा। समारोह में 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि समारोह में 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। वीआईपी पांडाल भी तैयार किया जा रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन एवं विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।

14वें सामूहिक विवाह समारोह की बारात फतह स्कूल प्रांगण से प्रात: 9 बजे रवाना होकर कॉलेज रोड होते हुए बीएन कॉलेज ग्राउण्ड पहुंचेगी जहां पर सभी दूल्हे तोरण की रस्म के साथ सामूहिक विवाह का आगाज करेंगे।

इसके बाद सभी दूल्हा और दुल्हन को एक भव्य स्टेज पर बैठाया जायेगा जहां सामूहिक वरमाला का कार्यक्रम आयोजित होगा।

इसके पश्चात अलंकरण समारोह-2013 आयोजित होगा। इसके साथ ही बारातियों दुल्हन परिवारों एवं आमंत्रित अतिथियों का सामूहिक भोज का आयोजन होगा। दोपहर 2.20 बजे जैन विधि-विधान के अनुसार सामूहिक विवाह की रस्म सम्पन्न होगी। वर-वधू को विदाई के दौरान समाज के श्रेष्ठजनों से एकत्र 101 उपहार प्रदान किए जायेंगे।

संस्थान के संरक्षक दिलीप सुराणा ने बताया कि इस भव्य समारोह के स्वागताध्यक्ष पूना प्रवासी मनोहर लाल लोढ़ा होंगे।

पूर्व ग्रहमंत्री एवं नगर विधायक गुलाब चंद कटारिया प्रेरणा पाथेय एवं आर्शिवाद प्रदान करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि आर्दश क्रेडिट बैंक के प्रबंध निदेशक मुकेश मोदी, ध्वजा रोहण समाज सेवी राजकुमार गोविन्द सिंह मेहता और अध्यक्षता समाज भुषण किरणमल सावनसुखा करेंगे।

सम्माननीय अतिथियों मे मुम्बई निवासी नरेश व पारस परमार तथा जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता एवं सभापति श्रीमती रजनी डांगी होंगी। बाहर से आने वाले वैवाहिक परिवारों की आवास व्यवस्था सूरजपोल स्थित रामचंद्र चम्पालाल धर्मशाला तथा वासुपूज्य धर्मशाला में की गई है।

संस्थान के अध्यक्ष टीनू माण्डावत ने बताया कि इस भव्य समारोह में अलंकरण 2013 में बोरज मुम्बई प्रवासी ताराचंद हुक्मीचंद परमार को समाज भूषण अलंकरण से नवाजा जाएगा। मेवाड़ संघ मुम्बई के संरक्षक मोतीलाल भोलीलाल कोठारी को समाज गौरव, सरदारगढ़ सूरत प्रवासी सम्पतलाल गांधी को समाज रत्न अलंकरण तेरापंथ महासभा कोलकाता के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरालाल मालू को समाज निधि, जैन कॉन्फ्रेंस मुम्बई के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष महेन्द्र पगारिया को युवा गौरव और चेन्नई प्रवासी भेरूलाल कोठारी को युवा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा।

महामंत्री कुलदीप लोढ़ा ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह समिति के मुख्य संरक्षक नाकोड़ा ज्योतिष संस्थान के कान्तिलाल जैन और स्वागताध्यक्ष पूना प्रवासी मनोहरलाल लोढ़ा बनाये गये हैं।

मुख्य संरक्षक के निर्देशन में संरक्षक दिलीप सुराणा, अध्यक्ष टीनू मांडावत, महामंत्री कुलदीप लोढ़ा, श्याम नागौरी, लोकेश कोठारी, चंद्रप्रकाश चोरडिय़ा, कीर्ति जैन, मनोहर चित्तौड़ा, अशोक कोठारी, रवि मांडावत, संजय खाब्या, अनिल नाहर, बसंतीलाल कोठीफोड़ा, चंद्रशेखर चित्तौड़ा, दिलीप मांडोत, गुणवंत वागरेचा, नरेश गडिय़ा, नीतिन लोढ़ा, नरेन्द्र पोरवाल, राजकुमार गन्ना, रवि नाहर, रमेश दोशी, संजय भंडारी, विजय सिसोदिया, विनोद पारीवाला और महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती आशा कोठारी एवं मंत्री विजयलक्ष्मी गलुंडिया के नेतृत्व में सभी टीमें अपने-अपने कार्य को पूर्ण करने में जुटी हुई हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags