15 साल पुराना वाद राजीनामे से निपटा
वल्लभनगर क्षेत्र के माण्डकला के 4 भाइयों के बीच 15 वर्ष से चला आ रहा मन.मुटाव सिंहाड़ में आयोजित राजस्व लोक अदालत ष्ष्न्याय आपके द्वारष्ष् शिविर में राजीनामे में तब्दील हो गया।
वल्लभनगर क्षेत्र के माण्डकला के 4 भाइयों के बीच 15 वर्ष से चला आ रहा मन.मुटाव सिंहाड़ में आयोजित राजस्व लोक अदालत ष्ष्न्याय आपके द्वारष्ष् शिविर में राजीनामे में तब्दील हो गया।
वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार के समक्ष राजीनामे से खातेदारी का प्रकरण चारों भाईयों ने शिविर में रखा। प्रकरण में पाया गया कि आवेदकों के पिता मदनसिंह की मृत्यु हो चुकी थीए जमीन की प्राथमिकी डिक्री भी जारी हो गई जिस पर वर्ष 2000 में बड़े बेटे किशोर सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई हुई थी।
इस पर वादी एवं प्रतिवादी पक्ष को बुलाकर सुना गया तथा समझाईश से उपजाऊ व कम उपजाऊ जमीन को ध्यान में रखकर सभी का पुनः बंटवारा कर खातेदारी अधिकार प्रदान किया गया। इस फैसले से 15 वर्षों पुराना मन.मुटाव मधुर रिश्तों में बदल गया। चारों भाई किशोर सिंहए गोविन्द सिंहए जय सिंह व नवल सिंह खुश होकर राहत लिए घर लौटे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal