150 बच्चों को डेस्कबैग वितरीत
रोटरी क्लब उदयपुर मेवाड़ द्वारा सराड़ा स्थित नालहलकारा पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 150 बच्चों को डेस्कबेग का वितरण किया गया।
The post
रोटरी क्लब उदयपुर मेवाड़ द्वारा सराड़ा स्थित नालहलकारा पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 150 बच्चों को डेस्कबेग का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष चेतनप्रकाश जैन ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बामन फला टीडी में गोखरू चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों के स्टेशनरी वितरित की गईं। इस अवसर पर क्लब के टीच-लिट्रेसी डाइरेक्टर रो. मुकेश गुरानी ने विद्यार्थियों को रोटरी के विंस प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छ कैसे रहना चाहिए, के बारे में प्रशिक्षण दिया।
जैन ने बताया कि क्लब द्वारा बैठोगे सही लिखोगे सही के स्लोगन के साथ बैग के साथ पोर्टेबल डेस्क के साथ निर्माण करवाया ताकि जिन स्कूलो में फर्नीचर नही है, वहाँ के बच्चे स्कूल बैग के साथ अपनी डेस्कबैग का उपयोग कर सकें एवं उसे घर ले जाकर लिखने पढ़ने में उपयोग ले सकेंगे। इस अवसर पर क्लब सचिव दिनमय चौधरी ने कहा कि क्लब द्वारा इस वर्ष अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों में इस बहुउपयोगी बैग का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। क्लब की ओर से रो. सुनील कोटिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया व स्कूल प्राचार्य उमेश माहेश्वरी ने क्लब सदस्यों का स्वागत किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal