शहर में जुटेंगे देश विदेश के 1500 समाजशास्त्री विशेषज्ञ


शहर में जुटेंगे देश विदेश के 1500 समाजशास्त्री विशेषज्ञ

मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की ओर से 27 से 29 दिसंबर तक 38वीं ऑल इंडिया सॉशियोलॉजिकल कांफ्रेंस का आयोजन होगा। कांफ्रेंस के समन्वयक प्रो. बलवीरसिंह ने बताया कि कांफ्रेस में कंटेम्पररी इंडियन सोसायटी : चैलेंज एंड रिस्पांस विषय पर 1500 से अधिक समाजशास्त्रीय अपने विचार प्रेषित करेंगे। इसके अतिरिक्त एक हजार से अधिक पत्रों का वाचन किया जाएगा।

 

मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की ओर से 27 से 29 दिसंबर तक 38वीं ऑल इंडिया सॉशियोलॉजिकल कांफ्रेंस का आयोजन होगा। कांफ्रेंस के समन्वयक प्रो. बलवीरसिंह ने बताया कि कांफ्रेस में कंटेम्पररी इंडियन सोसायटी : चैलेंज एंड रिस्पांस विषय पर 1500 से अधिक समाजशास्त्रीय अपने विचार प्रेषित करेंगे। इसके अतिरिक्त एक हजार से अधिक पत्रों का वाचन किया जाएगा।

कांफ्रेंस समन्वयक प्रो. बलवीरसिंह ने बताय कि बुधवार को एडिटोरियल बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें महिलाओं से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई। बताया गया कि गुरुवार को शुरु होने वाली कांफ्रेंस का उद्घाटन सुबह 10 बजे सुखाडिय़ा ऑडिटोरियम में होगा। जबकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑडिटोरियम परिसर में सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हो जाएंगे।

प्रो. सिंह ने बताया कि समाजशास्त्र के अंतर्गत परिप्रेक्ष्य रूप से समाजिकरण की संस्थाओं की भूमिका के निर्वहन में पूर्ण सहभागिता नहीं होने के कारण भारतीय समाज के सामने जो समस्याएं हैं, जिससे समाज में नियमित रूप से सकारात्मक एवं नकारात्मक परिवर्तन हो रहे है। साथ ही समाजशास्त्री इस बदलाव को किस नजरिए से देख रहे हैे। असमानता, जनसंख्या वृद्धि आदि विषयों पर समाजशास्त्रीय विशेषज्ञ समय समय में आए परिवर्तनो पर चर्चा करेंगे।

कांफ्रेंस के संयोजक प्रो. पूरणमल यादव ने बताया कि कांफ्रेंस में देश विदेश से 1500 से अधिक विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। यह विशेषज्ञ दिल्ली, मुंबई, केरल, तमिलनाडू, महाराष्ट, चेन्नई, हैदराबाद, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, गोवा, हरियाणा, कोलकाता एवं श्रीलंका आदि से आएंगे। इसके अतिरिक्त नेपाल, भूटान, अमेरिका, नोर्थ अमेरिका, आस्ट्रेलिया आदि से भी विषय विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।

27 दिसंबर को होने वाले उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाजशास्त्री योगेंद्र सिंह होंगे। जो विषय पर गहन जानकारी देने के अतिरिक्त भविष्य में होने वाले परिवर्तनों की व्याख्या भी करेंगे। अध्यक्षता सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी करेंगे।

इन विषयों पर होगा पत्रवाचन:
  1. इमर्जिंग सोसायटी एंड सोशियोलॉजिकल डिस्कॉज बीआरआईसीएस कंट्रीज
  2. डवलपमेंट डिस्प्रायरिटी एंड डिस्टियूटिव जस्टिस
  3. गलोब्लाइजेशन एंड कल्चर इंटरफेस इन इंडिया
  4. आइडिया ऑफ राजस्थान : ए सोशियोलॉजिकल कंस्ट्रक्ट

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags