शहीदी पर्व पर करीब 15000 राहगीरों को पिलाया शरबत


शहीदी पर्व पर करीब 15000 राहगीरों को पिलाया शरबत

दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन एवं गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन

 
sheedi parv

उदयपुर 30 मई 2025। उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन एवं गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार  के संयुक्त तत्वाधान में आज शुक्रवार को से सिख समुदाय के पांचवे गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व के उपलक्ष में ट्रांसपोर्ट नगर (प्रताप नगर) के ठीक सामने उदयपुर चित्तौड़ हाईवे पर दिन भर में करीब 15000 लोगों को भीषण गर्मी में ठंडा शरबत का प्रसाद एवं गुड़ चना प्रसाद वितरण किया गया।  

प्रातः 10 बजे से शुरू हुए प्रसाद वितरण कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट नगर के मुख्य द्वार के ठीक सामने हाईवे के किनारे गुरुद्वारा कमेटी के सेवादारों, उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन कार्यकारिणी के पदाधिकारीयो एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के वॉलिंटियर्स द्वारा दिनभर में हजारों वाहन धारियों एवं राहगीरों को रोक कर गुड़ चना का प्रसाद एवं ठंडा शरबत वितरित किया गया। 

उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के प्रवक्ता कुँ. हेमेंद्र सिंह दवाणा ने बताया कि उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के संरक्षक पुष्पराज मेहता,अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सुथार, सचिव मनोहर सिंह राठौड़, सहसचिव मनप्रीत सिंह खेरा, कोषाध्यक्ष जगदीश पंड्या, कार्यकारिणी सदस्य बॉबी गुप्ता, कैलाश पुरबिया, भेरू सिंह सारंगदेवोत्, कैलाश अहीर, संदीप सिंह शेखावत, दिनेश झवर, कुलदीप सिंह चौहान, जसमीत सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, अनिल पुरोहित सहित अनेक सदस्यों ने शहीदी पर्व पर अपनी सेवाएं देकर अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। 

इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मुख्तियार सिंह, सचिव राजेंद्र सिंह सोखी, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह संधू, हर सिमरन सिंह, साहिब सिंह, अवतार सिंह, गुरविंदर सिंह व अन्य सेवादारों ने सेवा पर्व में प्रसाद वितरण किया । कार्यक्रम में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के राज्य संगठन आयुक्त आर डी गिल एवं संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने और उनके निर्देशन में 10 स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स ने भी अपनी सराहनीय सेवाएं दी।

कार्यक्रम के अंत में गुरुद्वारा श्री नानक दरबार के सेवा दल एवं स्त्री सत्संग सेवादल तथा हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के वॉलिंटियर्स का सराहनीय सेवा करने पर दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकारिणी द्वारा फूल मालाओं से अभिनंदन करते हुए गाजे बाजे से विदाई दी गई।

रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अचीवर्स व अतुल्य श्री पंजाबी समाज ने संयुक्त रूप से छबील सेवा लगायी

उदयपुर। गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर आज रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अचीवर्स व अतुल्य श्री पंजाबी समाज ने संयुक्त रूप से हिरणमगरी से. 4 स्थित गुरु नानक कॉलेज में छबील सेवा लगायी। यह सेवा सुबह 11 से शाम 4 बजे तक अनवरत जारी रही और करीब 8000 लोगों ने कच्ची लस्सी के लंगर की सेवा ली।  

shaheedi diwas

क्लब अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र बहल ने बताया कि इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारी व अन्य लोग भी शामिल थे। मुख्य रूप से रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अचीवर्स,  व अतुल्य श्री पंजाबी समाज के महासचिव डॉ जितेंद्र बहल, संरक्षक जगदीश अरोड़ा, सुधीर सरीन,नरेंद्र अनेजा, जितेंद्र लूथरा,डॉ देवेंद्र सरीन, मधु सरीन, संजीव तलवार, कमल जुनेजा, वीना जुनेजा,संदीप सोनी, कमल किशोर छाबड़ा, दीपक खन्ना व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शारदा, सक्षम मेहरा, डॉ. गुरुशा बहल, अनुराधा बहल,अशोक सारस्वत, तुषार दवे, धीरज अरोड़ा, विनोद चौधरी, अजय चोपड़ा दम्पत्ति, आदित्य टंडन, विजय खत्री, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अशोक पनवा, गौरव दाना, शानु परिहार, रोटरी क्लब उदयपुर अचीवर्स के राजू बरवा और जैन समाज के सुरेश जैन भी उपस्थित रहे। इसके अलावा समाज के कई लोगों ने दूध, चीनी, रोज शरबत, ठण्डा जल की सेवा का योगदान दिया व लगातार सेवा कार्य मे भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal