हिन्दस्तान जिंक के ‘सखी’ स्वास्थ्य शिविर में 15,000 महिलाओं की जॉंच
हिन्दुस्तान जिंक अब ‘सखी’ अभियान के अन्तर्गत 15,000 ‘सखी’ महिलाओं की डायबीटीज एवं हायपरटेंशन की जॉच कराएगा। इस जॉच के लिए हिन्दुस्तान जिंक पहली नवम्बर से तीन चरणों में 30 दिन का शिविर लगाने जा रहा है।
हिन्दुस्तान जिंक अब ‘सखी’ अभियान के अन्तर्गत 15,000 ‘सखी’ महिलाओं की डायबीटीज एवं हायपरटेंशन की जॉच कराएगा। इस जॉच के लिए हिन्दुस्तान जिंक पहली नवम्बर से तीन चरणों में 30 दिन का शिविर लगाने जा रहा है।
यह शिविर उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़ एवं अजमेर में लगेगा तथा डॉ. गरिमा चतुर्वेदी की देख रेख में जॉंच होगी। डॉ. गरिमा चतुर्वेदी के साथ नर्सिंग छात्र तथा लेब सहायक भी इस अभियान में महिलाओं की जॉच करने में सहयोग करेंगे।
पहले चरण में ‘ब्लड शुगर तथा ब्लड प्रेशर’ का निरीक्षण होगा। दूसरे चरण में जिन महिलाओं को उपचार के लिए योग्य पाया जाएगा उनकी विशेष जॉच होगी। तीसरे चरण में इन ग्रामीण ‘सखी’ महिलाओं को उपचार अनुसार परामर्श दिया जाएगा।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा इस ‘सखी’ स्वास्थ्य अभियान में 36 शिविर लगाये जाएंगे। इसमें गांव के 18 क्लस्टर सम्मिलित होंगे जिससे लगभग 180 गांव की महिलाओं को उपचार के लिए शामिल किया जा सकेगा।
भारत में तकरीबन 6.5 करोड़ लोग डायबीटीज से ग्रस्त है तथा यह संख्या 2030 तक 10 करोड़ तक पहुंचने की संभावना हैं। महिलाओं में, खासकर ग्रामीण महिलाओं में, डायबीटीज की समस्या ज्यादा देखी जा रही है जिससे नेत्रहीनता तथा गुर्दे से सबंधित बीमारियां होने का खतरा बना रहता है।
हिन्दुस्तान जिंक के इस ‘सखी’ स्वास्थ्य शिविर में दीर्घआयु फाउण्डेशन सहयोग कर रही है तथा दीर्घआयु फाउण्डेशन के सभी कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल होंगे।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकशन पवन कौशिक ने बताया कि ‘सखी’ स्वास्थ्य जॉच षिविर द्वारा हिन्दुस्तान जिंक तकरीबन 180 गांव की 15,000 महिलाओं की स्वास्थ्य जॉच कराएगा। इस शिविर में हिन्दुस्तान जिंक की 475 स्वयं सहायता समूह की 6,000 ‘सखी’ महिलाओं के अलावा लगभग 9,000 महिलाएं अन्य स्वयं सहायता समूह की भी सम्मिलित होगी। हिन्दुस्तान जिंक का प्रयास है कि गांव में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाकर हम इन ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार ला सके हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal